35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो युवक का शव मिला, हत्या की आशंका विरोध में एनएच जाम, दो लोग बुला ले गये थे ट्रैक पर मिला शव प्रतिनिधि, पटना सिटी दीदारगंज थाना क्षेत्र के बांस तल मुहल्ला में शुक्रवार को पुलिस ने ट्रैक के समीप से 18 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. युवक की […]

पटना सिटी की खबरें दो युवक का शव मिला, हत्या की आशंका विरोध में एनएच जाम, दो लोग बुला ले गये थे ट्रैक पर मिला शव प्रतिनिधि, पटना सिटी दीदारगंज थाना क्षेत्र के बांस तल मुहल्ला में शुक्रवार को पुलिस ने ट्रैक के समीप से 18 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान बांसतल दीदारगंज मुहल्ला में रहनेवाले धनेश राय के पुत्र 18 वर्षीय दशरथ राय के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मृतक दशरथ के भाई नसीब के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.फूटा गुस्सा एनएच जाम भाई नसीब ने बताया कि दोनों भाई गुरुवार की रात में घर के समीप जहां बालू उठता है, वहां सोने चले गये थे. तभी दो लोग दशरथ को घर से बुला कर ले गये. यह कहते हुए कि टाल प्लाजा के पास कार्य है. इन लोगों का दो ट्रैक्टर चलता है. इसके बाद सुबह तक जब वह वापस नहीं आया,तो खोजबीन में दोपहर एक बजे के आसपास में कपड़ा ट्रैक पर मिला. कुछ दूरी पर ही ट्रैक के किनारे दक्षिण में उसका शव पड़ा था. मृत युवक के दोनों पैर में कटने व जख्म के निशान थे,जबकि सिर में चोट था. शव मिलने के बाद लोगों ने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद मौके पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसी बीच स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने आगजनी करते हुए दीदारगंज बांसतल के पास ही एनएच को जाम कर दिया. सड़क जाम किये लोग हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. हालांकि, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों ने समझा-बुझा कर शांत कराया. मृत दशरथ तीन भाई है, पिता का दो ट्रैक्टर चलता है. तफतीश में जुटी पुलिस थानाध्यक्ष के अनुसार भाई नीतीश ने मामला दर्ज कराया है, जिसमें हत्या की आशंका जतायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन में यह बात समाने आयी कि युवक हमेशा रात को घर से गायब रहता था, एक माह के अंदर तीसरी बार उसका कपड़ा रेलवे पर मिला था. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. पुलिस ने आशंका जताया है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. थानाध्यक्ष के अनुसार पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. साथ ही दोनों आदमी कौन था, जो घर से बुला कर दशरथ को ले गया था. इस मामले में भी जांच पड़ताल चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें