Advertisement
शराब दुकान से 1.32 लाख कैश की चोरी
मसौढ़ी : स्टेशन रोड स्थित पीके वाइन शॉप की करकट काट कर बुधवार की देर रात बदमाशों ने एक लाख 32 हजार रुपये गायब कर दिये़ वाइन शॉप मालिक संपतचक निवासी परिमल प्रताप सिंह ने दुकान के ही दो सेल्समैनों पर आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है़ सेल्समैन डोरीपर गांव निवासी रमाकांत और दुर्गा […]
मसौढ़ी : स्टेशन रोड स्थित पीके वाइन शॉप की करकट काट कर बुधवार की देर रात बदमाशों ने एक लाख 32 हजार रुपये गायब कर दिये़ वाइन शॉप मालिक संपतचक निवासी परिमल प्रताप सिंह ने दुकान के ही दो सेल्समैनों पर आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है़ सेल्समैन डोरीपर गांव निवासी रमाकांत और दुर्गा रोज की तरह बुधवार की रात भी दुकान बंद कर घर चले गये़ देर रात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
गुरुवार की सुबह जब दोनों दुकान पहुंचे तो गल्ले से रकम गायब थी़ शॉप मालिक परिमल ने उक्त दोनों सेल्समैन पर ही रकम गायब करने की आशंका जता कर मामला दर्ज कराया है. परिमल प्रताप के मुताबिक हिसाब में गड़बड़ी के कारण दोनों सेल्समैनों के तीन माह का वेतन रोक कर रखा गया है. इसी कारण घटना को अंजाम देने की आशंका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement