मुख्यमंत्री ने की चादरपोशीसंवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में उर्स के मुबारक मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर चादरपोशी की. चादरपोशी के साथ उन्होंने बिहार में अमन, चैन व तरक्की के लिए दुआ भी मांगी. इस मौके पर खानकाह–ए–मुजीबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना मिनहाजउद्दीन कादरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य के सुख, शांति व समृद्धि के लिए दुआ करायी. चादरपोशी से पहले मुख्यमंत्री खानकाह मुजीबिया के पीर सज्जादानशीं मौलाना हजरत सैयद शाह मोहम्मद आयतुल्लाह कादरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह मुबारक दिन है. ईद-ए-मिलाद उन नबी का पवित्र त्योहार है. खानकाह मुजीबिया फुलवारीशरीफ में उर्स के मौके पर वे श्रद्धा अर्पित करने के लिए आये हैं. बिहार व देश में अमन, चैन रहे, सुख, समृद्धि व सद्भाव रहे और आपसी भाईचारा व पारस्परिक सौहाद्र कायम रहे. सब कोई मिल-जुलकर मजबूत बिहार बनायें व देश को आगे ले जायें, हमने यही दुआ की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विधायक श्याम रजक, जदयू नेता आफताब आलम, खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधक मिनहाजउद्दीन कादरी सहित गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मुख्यमंत्री ने की चादरपोशी
मुख्यमंत्री ने की चादरपोशीसंवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में उर्स के मुबारक मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर चादरपोशी की. चादरपोशी के साथ उन्होंने बिहार में अमन, चैन व तरक्की के लिए दुआ भी मांगी. इस मौके पर खानकाह–ए–मुजीबिया के प्रबंधक हजरत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement