28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर फेक आइडी बना युवतियों को बदनाम कर रहे जालसाज

फेसबुक पर फेक आइडी बना युवतियों को बदनाम कर रहे जालसाज – बना दिया जा रहा कॉल गर्ल, मोबाइल नंबर डालने से लगातार आ रहे हैं कॉल- एसएसपी को मिलीं दो शिकायतें, साइबर क्राइम सेल को जांच का दिया निर्देश संवाददाता, पटना युवतियों के फेक आइडी फेसबुक बना कर उन्हें बदनाम करने के मामले लगातार […]

फेसबुक पर फेक आइडी बना युवतियों को बदनाम कर रहे जालसाज – बना दिया जा रहा कॉल गर्ल, मोबाइल नंबर डालने से लगातार आ रहे हैं कॉल- एसएसपी को मिलीं दो शिकायतें, साइबर क्राइम सेल को जांच का दिया निर्देश संवाददाता, पटना युवतियों के फेक आइडी फेसबुक बना कर उन्हें बदनाम करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कई मामले पटना पुलिस के पास पहुंच हैं. गुरुवार को भी एसएसपी मनु महाराज के पास दो ऐसे ही मामले पहुंचे, जिनमें युवती का फेसबुक पर फेक आइडी बना कर उस पर उसकी वास्तविक तसवीर डाल दी गयी है. साथ ही उसे कॉल गर्ल बना दिया गया है और उसका मोबाइल नंबर भी उस पर डाल दिया गया है. मोबाइल नंबर होने के कारण कई लोग उसके फोन पर कॉल कर परेशान करने में लगे हैं. स्थिति यह हो गयी है कि उन युवतियों ने अपने मोबाइल नंबर को ही बंद कर लिया है. एसएसपी मनु महाराज ने उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम सेल को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एक युवती के फेसबुक आइडी से फोटो लेकर दूसरा फेक आइडी बनाया गया है, तो दूसरी युवती का मेमोरी कार्ड गुम हो गया था और उसमें उसकी तसवीर थी. उसी से तसवीर निकाली गयी है. जान-पहचान वालों की करतूतजिस तरह से दोनों मामले सामने आये हैं, उनसे यह स्पष्ट है कि किसी जान-पहचान वाले ने इस तरह की करतूत को अंजाम दिया है. मोबाइल नंबर उन लोगों के पास कहां से आया, यह सवाल उठ रहा है. कौन-कौन से आये मामले-करबिगहिया इलाके की रहनेवाली युवती के मोबाइल पर अचानक ही कॉल आने लगे और लोग उससे कॉल गर्ल समझ कर फोन करते थे. पहले तो उसने समझा कि किसी ने फेक कॉल किया है, लेकिन जब फोन की संख्या लगातार बढ़ने लगी और एक ने बताया कि उसने खुद ही फेसबुक पर फोन करने की जानकारी दी है. इसके बाद उसने फेसबुक पर सर्च किया तो एक फेक आइडी बना हुआ था और उसमें उसका फोटो लगा हुआ था और मोबाइल नंबर भी अंकित था. उसे माजरा समझते देर नहीं लगी. – सुलतानगंज की एक युवती के साथ भी कुछ ऐसी ही घटना हुई. उसका मेमोरी कार्ड गुम हो गया था और उसमें उसके फोटो थे. अचानक ही कुछ दिन बाद उसके भी मोबाइल पर कुछ इसी तरह के कॉल आने लगे. उसने भी फेसबुक सर्च किया, तो पता चला कि उसका भी फेक आइडी बना दिया गया है और उस पर मोबाइल नंबर अंकित है. इसके कारण लोग उससे संपर्क कर रहे हैं. वह भी एसएसपी के पास पहुंची और अपनी शिकायत की.एसएसपी मनु महाराज ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें