शोरूम में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर- कंकड़बाग में शटर काटते सीसीटीवी कैमरे में आये दो चोर, एक की पहचान – दर्जन भर एलइडी टीवी, दो फ्रीज समेत अन्य कीमती ब्रीफकेस ले गये चोर- जयप्रभा हाॅस्पीटल के सामने हैं ब्रीफकेस और टीवी के दोनों शोरूम संवाददाता, पटना कंकड़बाग थाने के जयप्रभा हॉस्पीटल के सामने स्थित ब्रीफकेस व टीवी के शोरूम से चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. चोरों ने शटर का ताला काटा और शोरूम के अंदर घुस गये. चोर अपने साथ एक दर्जन एलइडी टीवी, दो फ्रीज, टीवी का पैनल व कीमती ब्रीफकेस ले गये. घटना की जानकारी दोनों ही शोरूम के मालिक मुकुंद को गुरुवार की सुबह में मिली, जब उनके स्टोर मैनेजर दुकान खोलने के लिए पहुंचे. जानकारी मिलते ही जांच के लिए पुलिस पहुंच गयी. शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में दो चोरों की तसवीर पुलिस को हाथ लगी है, जिनमें से एक कंकड़बाग का ही रहनेवाला प्रभात है. पुलिस ने प्रभात की पहचान करने के बाद उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला. एसएसपी मनु महाराज ने मामले को काफी गंभीरता से लिया और पुलिस को रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश दिया. शोरूम के मालिक के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. कितने की चोरी हुई है, यह स्टॉक से मिलान के बाद ही साफ हो पायेगा. जब तक कैमरा ऑफ किया, तब तक कैद हो गयी तसवीर ब्रीफकेस औा टीवी के दोनों ही शोरूम एक ही बिल्डिंग में है. टीवी का शोरूम सुमाता सेल्स ग्राउंड फलोर पर है, जबकि ब्रीफकेस का शोरूम सुधी सेल्स के फर्स्ट फलोर पर है. दोनों ही शोरूम के मालिक मुकुंद हैं. बुधवार की देर रात तीन-चार की संख्या में चोरों ने पहले दुकान के बाहर के गेट का ताला काट दिया और फिर अंदर घुस गये. फिर चोर दोनों ही दुकानों के शटर को तोड़ कर अंदर घुसे. शोरूम के अंदर घुसते ही सीसीटीवी कैमरा को ऑफ कर दिया, लेकिन तब तक दो चोरों की तसवीर कैमरे में कैद हो गयी. इसके बाद वे लोग चोरी कर निकल गये. बताया जाता है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है, उससे स्पष्ट है कि चोर किसी चार पहिया वाहन को लेकर आये थे और उस पर सारा सामान लाद कर आसानी से निकल गये. खास बात यह है कि दोनों शोरूम कंकड़बाग के मेन रोड में हैं, लेकिन पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी.
BREAKING NEWS
शोरूम में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर
शोरूम में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर- कंकड़बाग में शटर काटते सीसीटीवी कैमरे में आये दो चोर, एक की पहचान – दर्जन भर एलइडी टीवी, दो फ्रीज समेत अन्य कीमती ब्रीफकेस ले गये चोर- जयप्रभा हाॅस्पीटल के सामने हैं ब्रीफकेस और टीवी के दोनों शोरूम संवाददाता, पटना कंकड़बाग थाने के जयप्रभा हॉस्पीटल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement