गोल टैलेंट सर्च एग्जाम के लिए आॅनलाइन फाॅर्म भरने का अंतिम मौका 27 दिसंबर तकबिहार के छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा को जांचने का प्लेटफाॅर्म बन चुके गोल टैलेंट सर्च एग्जाम के लिए फाॅर्म भरने का अंतिम मौका 27 दिसंबर तक दिया जा रहा है. केवल 27 दिसंबर तक आप आॅनलाइन फाॅर्म भर सकते हैं. छात्र आॅनलाइन फाॅर्म www.gtse.in पर जा कर भर सकते हैं. बिहार के मेधावी छात्रों के बीच लोकप्रिय बन चुके इस एग्जाम के माध्यम से प्रत्येक वर्ष हजारों छात्र प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जागरूक हो रहे हैं. छात्र इस परीक्षा के माध्यम से प्रतियोगियों के बीच अपनी प्रतिभा को जांचने के अलावा इसके द्वारा आयोजित सेमिनार में सम्मिलित होकर भविष्य में अपनाये जाने वाले अपने कैरियर से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करते हैं और इस सेमिनार में एक्सपर्ट द्वारा दिए गये दिशा-निर्देश को अपनाकर अपने अच्छे कैरियर और उज्जवल भविष्य की दिशा में अपना महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हैं. इस परीक्षा की उपयोगिता बताते हुए गोल इंस्टीट्यूट के बिजनेस हेड गौरव प्रकाश बताते हैं कि छात्रों को इस वर्ष उनके प्रश्नपत्र से संबंधित एक एनालिसीस पेपर उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके माध्यम से उन्हें अपनी कमजोरियों और खूबियों को जानने का मौका मिलेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि छात्रों को इसके द्वारा जोड़ कर सिर्फ अभी ही नहीं, बल्कि भविष्य में भी उनके कैरियर से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए हमारी टीम तैयार रहेगी. ऐसा देखा गया है कि बिहार के ज्यादातर छात्र अन्य जगहों के छात्रों से अधिक मेहनती होने एवं अधिक प्रतिभाशाली रहने के बावजूद दिशा-निर्देश के अभाव में रास्ते से भटक जाते हैं. ऐसे में गोल टैलेंट सर्च एग्जाम उनके लिए एक मार्गदर्शक की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. ————————-परीक्षा केन्द्र प्रत्येक जिले में बनाया गया है, जिससे छात्रों को कोई असुविधा न हो. विशेष जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैः- 7564902204, 9546150791, 9608351980 ————————–महत्वपूर्ण जानकारियां- – छात्र ऑनलाइन फॉर्म www.gtse.in पर जा कर भर सकते हैं. – ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2015 रात 12 बजे तक- प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 3 जनवरी 2016- मुख्य परीक्षा की तिथि 17 जनवरी 2016छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से उनकी प्रतिभा को पुरस्कृत करने के लिए गोल इंस्टीट्यूट द्वारा छात्रों के लिए 200 से अधिक पुरस्कार रखे गये हैं, जिसमें लैपटाॅप के अलावा टैबलेट रिस्ट वॉच एवं कई अन्य पुरस्कार मुख्य परीक्षा के अंतिम चयन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित छात्रों को दिए जाएंगे. पुरस्कार के अलावा मुख्य परीक्षा में चयनित छात्रों को गोल इंस्टीट्यूट के क्लासरूम कोर्स में 100 प्रतिशत तक ही स्काॅलरशीप दी जाएगी. साथ ही शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को कुछ शर्तों के साथ पूर्ण रूप से मुफ्त शिक्षा मुहैया कराये जाने का प्रावधान है. मेधावी छात्रों के साथ-साथ छात्रों को समुचित शिक्षा एवं दिशा-निर्देश दे रहे शिक्षकों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके माध्यम से ऐसे शिक्षकों को आइडेन्टीफाई किया जायेगा ताकि समाज में उनका सम्मान और भी अधिक बढ़े. गोल इंस्टीट्यूट के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे जीटीएसइ के मीडिया पार्टनर प्रभात खबर की तारीफ करते हुए गौरव प्रकाश ने कहा कि इस मिशन को प्रभात खबर के सहयोग के बिना सफल बनाना नामुमकीन था, लेकिन प्रभात खबर के सराहनीय सहयोग से गोल की टीम छात्रों को मदद करने के लिए अपनी सफल कोशिश जारी रखेगा और हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि साल दर साल हम छात्रों को इसी प्रकार बल्कि इससे भी अधिक सहयोग करते रहेंगे.इस प्रोग्राम को संचालित करने वाले संस्था गोल इंस्टीट्यूट मेडिकल की तैयारी करवाने वाली बिहार एवं झारखंड का अग्रणी संस्था है.
BREAKING NEWS
गोल टैलेंट सर्च एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का अंतिम मौका 27 दिसंबर तक
गोल टैलेंट सर्च एग्जाम के लिए आॅनलाइन फाॅर्म भरने का अंतिम मौका 27 दिसंबर तकबिहार के छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा को जांचने का प्लेटफाॅर्म बन चुके गोल टैलेंट सर्च एग्जाम के लिए फाॅर्म भरने का अंतिम मौका 27 दिसंबर तक दिया जा रहा है. केवल 27 दिसंबर तक आप आॅनलाइन फाॅर्म भर सकते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement