पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चीन के कांसुलेट जनरल मा झान्उ ने आज मुलाकात की.पटना के 7 सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में चीन के कांसुलेट जनरल की यह शिष्टाचार मुलाकात थी. नीतीश के साथ मा झान्उ की इस मुलाकात के समय वाइस काउंसिल आफ चाइनीज कांसुलेट जनरल वांग जियांग भी मौजूद थे.
चीन के कांसुलेट जनरल ने बिहार में संस्कृति, पर्यटन, कृषि और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में सहयोग की इच्छा जताई. मुख्यमंत्री ने कांसुलेट जनरल को बिहार के विकास कार्यों से अवगत कराया तथा उनसे उर्जा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में भी सहयोग की संभावना बताई.चीन के कांसुलेट जनरल ने शांगी प्रोविंस के गवर्नर की ओर से मुख्यमंत्री को चीन आने का आमंत्रण पत्र भी दिया.