बच्चों के बनाये ग्रीटिंग्स को लोगों ने सराहाकारगिल चौक पर लगायी गयी प्रदर्शनीलोगाें ने खरीदे ग्रीटिंग्स कार्डलाइफ रिपोर्टर पटनाऑटिज्म, सेलेब्रल पाल्सी, मंदबुद्धि और बहु विकलांग बच्चों ने गुरूवार को अपने द्वारा बनाये क्रिसमस और नये साल के ग्रीटिंग्स कार्ड की प्रदर्शनी लगायी. जिसे लोगों ने पंसद किया और खरीदारी की. इस कार्यक्रम का आयोजन समर्पण और चाइल्ड कंसर्न पटना तत्वाधान में किया गया. एक दिन के लिए आयोजित होने वाले इस प्रदर्शनी का उद्घाटन समर्पण के संरक्षक ई. अजय यादव और सचिव डॉक्टर शिवाजी कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर बिहार पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर राजीव गंगोल और कई अन्य लोग उपस्थित थे.समाज में बेहतर संदेश के लिए पहलइस आयोजन के बारे में ई. अजय यादव ने बताया कि इस तरह के अायोजन से समाज में मानसिक निशक्त बच्चों के प्रति भेदभाव मिटेगा और आने वाला साल इनके लिए अच्छा होगा. वहीं डॉक्टर शिवाजी कुमार ने कहा कि समर्पण के बच्चों के इन ग्रीटिंग्स कार्ड समाज में अच्छा संदेश देने में सक्षम होगा और इन कार्ड से हुई आमदनी को इन बच्चों के बीच आर्थिक मदद के रूप में धन राशि वितरित की जाती है. इन कार्डों में बड़े की कीमत सौ रूपये और छोटे कार्ड की कीमत पचास रूपये थी. इस आयोजन में सुरभि सुमन, अमीशा प्रकाश, शाहनवाज, शुभम कुमार, सन्नी कुमार, मनीष कुमार, जय कुमार, शिवानी कुमारी, सुप्रभात ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन सुगंध नारायण प्रसाद ने किया और धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मीकांत कुमार ने दिया. इस मौके पर अाशा कुमारी, रीना कुमारी, माला कुमारी, गंगा देवी समेत कई और लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बच्चों के बनाये ग्रीटग्सिं को लोगों ने सराहा
बच्चों के बनाये ग्रीटिंग्स को लोगों ने सराहाकारगिल चौक पर लगायी गयी प्रदर्शनीलोगाें ने खरीदे ग्रीटिंग्स कार्डलाइफ रिपोर्टर पटनाऑटिज्म, सेलेब्रल पाल्सी, मंदबुद्धि और बहु विकलांग बच्चों ने गुरूवार को अपने द्वारा बनाये क्रिसमस और नये साल के ग्रीटिंग्स कार्ड की प्रदर्शनी लगायी. जिसे लोगों ने पंसद किया और खरीदारी की. इस कार्यक्रम का आयोजन समर्पण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement