21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिक एक बेहतर समाज का नर्मिाण करते हैं

शिक्षक एक बेहतर समाज का निर्माण करते हैंपटनापटना यूनिवर्सिटी स्नातकोत्तर पीजी शिक्षा विभाग में बुधवार को ‘बदलते वैश्वक परिदृश्य और शिक्षकों की भूमिका’ विषय पर सोमिनार आयोजित हुआ. सेमिनार के मुख्य वक्ता मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद में शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सिद्धीकी मोहम्मद महमूद ने नैतिक मूल्य में हो रहे […]

शिक्षक एक बेहतर समाज का निर्माण करते हैंपटनापटना यूनिवर्सिटी स्नातकोत्तर पीजी शिक्षा विभाग में बुधवार को ‘बदलते वैश्वक परिदृश्य और शिक्षकों की भूमिका’ विषय पर सोमिनार आयोजित हुआ. सेमिनार के मुख्य वक्ता मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद में शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सिद्धीकी मोहम्मद महमूद ने नैतिक मूल्य में हो रहे क्षरण एवं मानवाधिकर संरक्षण में शिक्षकों की भूमिका एवं बच्चों में स्वायत्त अधिगम की भावना का विकासोन्मुख शिक्षा पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सामाज में शिक्षा के बदलते परिद्श्य के आलोक में शांति एवं सद्भावना बनाये रखने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. शिक्षक ही एक बेहतर सामाज का निर्माण कर सकता है. अभी के समय में शिक्षकों की भूमिका और अधिक बढ़ गयी है. शिक्षक एक अच्छे पथ प्रदर्शक होते हैं. वहीं पीयू के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री ने भी अपनी बात रखी. वहीं अतिथियों का स्वागत विभाग के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद वासे जफर ने किया. इसके साथ व्याख्यान के विषय की महत्ता व सार्थकता पर प्रकाश डाला. मौके पर डॉ आशुतोष कुमार, डॉ मोनव्वर जहां के साथ शिक्षा विभाग के सभी शोधार्थी व एमएड सत्र 2014-15 के सभी स्टूडेंट्स मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें