ओढ़ लीजिए, ठंड नहीं लगेगीबीआइटी स्टूडेंट्स ने स्लम इलाकों में बांटे गरम कपड़ेलाइफ रिपाेर्टर पटनाबिडला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना कैंपस के स्टूडेंट्स ने नव उम्मीद नाम के एनजीआे के बैनर तले चितकोहरा और हज भवन के स्लम इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच गरम कपड़े बांटे. इस दौरान संस्था के सदस्यों ने कैंप लगाया और जरूरत के अनुसार कपड़ों को बांटा. इस बार करेंगे कुछ और नयाइस पूरे आयोजन के बारे में और जानकारी देते हुए बीआइटी के स्टूडेंंट मधुकांत ने बताया कि इस पूरे आयोजन के दौरान संस्था के अन्य सदस्यों ने भी सहयोग किया. इस बार संस्था की तरफ से एक और पहल करते हुए अगले जनवरी माह के मध्य में आशियाना इलाके के स्लम एरिया में चिल्ड्रेंस हेल्थ कैंप का आयोजन किया जायेगा. साथ ही इन तबकों के दस अन्य मेधावी बच्चों का एडमिशन पटना के प्राइवेट स्कूल में कराया जायेगा. मधुकांत ने बताया कि जनवरी 2014 में स्लम इलाकों के तीन बच्चों का एडमिशन डीएवी बीएसइबी में कराने के साथ ही इस संस्था की नींव रखी गयी थी. ज्ञात हो कि यह संस्था बीआइटी पटना के स्टूडेंट्स की संस्था है जिसके मेंबर स्टूडेंट्स ही होते हैं. इस आयोजन में कुमार हर्ष, कुमार शिवम, विकास, रंजन, राहुल, किशन, शिवम, शालिनी, मधुकांत, दर्शना, दीक्षा, तारा, अमित, सीमांत, साकिब, रंजन, शेष, प्रियांशु, शशांक, सौरव, शुभम, मानस और हर्षित ने हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
ओढ़ लीजिए, ठंड नहीं लगेगी
ओढ़ लीजिए, ठंड नहीं लगेगीबीआइटी स्टूडेंट्स ने स्लम इलाकों में बांटे गरम कपड़ेलाइफ रिपाेर्टर पटनाबिडला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना कैंपस के स्टूडेंट्स ने नव उम्मीद नाम के एनजीआे के बैनर तले चितकोहरा और हज भवन के स्लम इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच गरम कपड़े बांटे. इस दौरान संस्था के सदस्यों ने कैंप लगाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement