सभी मैनेजमेंट एग्जाम का स्कोर होगा एक्सेप्टनये साल में सीआइएमपी ने की पहलनये सत्र में मिलेगा नयी व्यवस्था के तह एडमिशनलाइफ रिपोर्टर पटनाचंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट नये साल में स्टूडेंट्स के लिए बड़ी पहल करने जा रहा है. नये सत्र से संस्थान अब कैट के साथ जैट, मैट, सीमैट के स्कोर वाले स्टूडेंट्स भी एडमिशन ले सकेंगे. संस्थान इन मैनेजमेंट एग्जाम से स्कोर हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को मौका देगा. ये जानकारी सीआइएमपी के डायरेक्टर प्रोफेसर वी. मुकुंद दास ने दी. उन्होंने कहा कि इस डिसीजन का काफी सुखद असर पड़ेगा.स्टूडेंट्स के मांग पर लिया निर्णयइस बारे में बताते हुए श्री दास ने कहा कि यह हमेशा से देखने में आता है कि बिहार के स्टूडेंट्स कैट के अलावा अन्य दूसरे मैनेजमेंट एग्जाम में हिस्सा लेते हैं और इसके पहले संस्थान द्वारा कैट और जैट के स्कोर वाले स्टूडेंट्स का एडमिशन लिया जा रहा था. इन कारणों से वैसे स्टूडेंट्स नामांकन लेने में वंचित हो जाते थे, जो सीमैट या मैट काे देते थे. साथ ही कई बार वैसे स्टूडेंट्स ने भी जानकारी लेनी चाही थी जो कैट के अलावा दूसरे मैनेजमेंट इंट्रेंस एग्जाम को दे चुके थे. इसके अलावा संस्थान से पासआउट स्टूडेंट्स ने भी अपने फीडबैक में होनेवाले इस बदलाव पर अपनी सहमति जतायी थी. प्रोफेसर दास ने आगे बताया कि रूरल एरिया में ज्यादातर स्टूडेंट्स कैट का एग्जाम नहीं देते हैं. इस बदलाव से वैसे स्टूडेंट्स को काफी लाभ होगा. ज्ञात हो कि अभी संस्थान में पीजीडीएम की साठ सीटें हैं. मार्च 2016 तक होने वाले एडमिशन प्रक्रिया में इन सभी मैनेजमेंट एग्जाम के स्टूडेंट्स को काफी लाभ होगा.
BREAKING NEWS
सभी मैनेजमेंट एग्जाम का स्कोर होगा एक्सेप्ट
सभी मैनेजमेंट एग्जाम का स्कोर होगा एक्सेप्टनये साल में सीआइएमपी ने की पहलनये सत्र में मिलेगा नयी व्यवस्था के तह एडमिशनलाइफ रिपोर्टर पटनाचंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट नये साल में स्टूडेंट्स के लिए बड़ी पहल करने जा रहा है. नये सत्र से संस्थान अब कैट के साथ जैट, मैट, सीमैट के स्कोर वाले स्टूडेंट्स भी एडमिशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement