Advertisement
अवैध चिट फंड कंपनी मिली, तो नपेंगे थानेदार
पटना : राज्यभर में 100 से ज्यादा चिट फंड या नन-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (एनबीएफसी) लोगों का करोड़ों रुपये लेकर भाग चुकी हैं. राज्य में अभी भी काम कर रही तमाम चिट फंड कंपनियों पर नकेल कसने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने विशेष मुहिम शुरू की है. इओयू के आइजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने […]
पटना : राज्यभर में 100 से ज्यादा चिट फंड या नन-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (एनबीएफसी) लोगों का करोड़ों रुपये लेकर भाग चुकी हैं. राज्य में अभी भी काम कर रही तमाम चिट फंड कंपनियों पर नकेल कसने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने विशेष मुहिम शुरू की है. इओयू के आइजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने राज्य के सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में चलने वाली चिट फंड कंपनियों का डाटाबेस तैयार करने को कहा गया है. जिस थाना क्षेत्र से चिट फंड कंपनी के भागने की शिकायत मिलेगी, तो संबंधित थानेदार पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
चिट फंड का हिसाब नहीं रखने वाले थानेदार नपेंगे. इसे लेकर पटना जिला के सभी डीएसपी, थानेदार, एसएसपी मनु महाराज के अलावा आरबीआइ और सेबी के अधिकारी के साथ इओयू के आइजी की अध्यक्षता में मंगलवार को खास बैठक हुई. आइजी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी (आरओसी) से कहा कि वे अगर किसी एनबीएफसी को राज्य में संचालन की अनुमति देते हैं, तो इसकी सूचना संबंधित थाना और इओयू दोनों को जरूर दें.
कुछ समय पहले इओयू ने सभी जिलों को एनबीएफसी के खिलाफ कार्रवाई कर इसकी सूचना एक फॉरमेट में भरकर भेजने का आदेश दिया था. इसकी अपडेट स्थिति के बारे में पटना एसएसपी के अलावा सभी एसपी को अपनी क्राइम मीटिंग में चर्चा करने को कहा गया. बैठक के बाद एसएसपी ने क्राइम मीटिंग भी की और कई निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement