Advertisement
दानापुर में युवक की हत्या
दुस्साहस . दो युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ दानापुर : थाना क्षेत्र के द्रवी लेन स्थित जलापूर्ति पंप के पास मंगलवार की सुबह 35 वर्षीय युवक पंकज साव की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी़ अपराधियों ने पीट-पीट कर व ईंट-पत्थर से मार कर उसकी हत्या कर दी थी. स्थानीय लोगों […]
दुस्साहस . दो युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
दानापुर : थाना क्षेत्र के द्रवी लेन स्थित जलापूर्ति पंप के पास मंगलवार की सुबह 35 वर्षीय युवक पंकज साव की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी़ अपराधियों ने पीट-पीट कर व ईंट-पत्थर से मार कर उसकी हत्या कर दी थी. स्थानीय लोगों लाश देखने पर सूचना पुलिस को दी़ मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया़
मृतक के भाई राजू साव के बयान पर स्थानीय थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है़ इस मामले में पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ इस बाबत डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई राजू के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़
श्री कुमार ने बताया कि पिछले 19 दिसंबर की रात गोला रोड में लूटपाट के दौरान कंपाउंडर सुमित की हत्या के मामले में मृतक के भाई संतोष व उसके दोस्त कामेश्वर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था़ उन्होंने आशंका जाहिर कि हो सकता है कि इसी मामले को लेकर पंकज की हत्या की गयी हो. पंकज पहले शराब बेचता था़ द्रवी लेन निवासी बिरजू कुमार व सगुना निवासी साधु को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है़ उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर दिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement