27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र की बरामदगी को ले सड़क जाम

दानापुर : पांच दिनों से लापता छात्र गौतम (11) की सकुशल वापसी की मांग को लेकर मंगलवार की शाम परिजनों ने दानापुर-बेली रोड मुख्य मार्ग को हाथीखाना मोड़ पर सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की़ जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और करीब आधा […]

दानापुर : पांच दिनों से लापता छात्र गौतम (11) की सकुशल वापसी की मांग को लेकर मंगलवार की शाम परिजनों ने दानापुर-बेली रोड मुख्य मार्ग को हाथीखाना मोड़ पर सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की़ जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और करीब आधा घंटे तक यातायात बाधित रहा.
प्रदर्शन कर रहे लापता छात्र की मां सुनीता देवी व पिता रोशन कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले 18 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े दस बजे मैनपुरा स्थित विद्या निकेतन स्कूल में पांचवें वर्ग की परीक्षा देकर गौतम ताराचक घर आया और इसके बाद घर से गया, तो देर शाम तक नहीं लौटा़ अपने रिश्तेदार व उसके दोस्तों के पास खोजबीन की, लेकिन कहीं उसका सुराग नहीं लग पाया. तब जाकर स्थानीय थाना में अपने पुत्र गौतम की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था़ उन्होंने बताया कि पुलिस कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रही है.
जाम की सूचना पाकर जमादार नवीन कुमार राय दल-बल के साथ पहुंच कर परिजनों को समझा-बुझा कर जाम हटाया और परिजनों को थाने लेकर गयेे़ डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि लापता छात्र के पिता ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.
और साथ में छात्र का लिखा हुआ एक पत्र दिया था़ इसमें छात्र ने बताया कि पढ़ाई में मन नहीं लगता है और अपनी मरजी से घर से भाग रहा हूं. श्री कुमार ने बताया कि लापता छात्र की खोजबीन के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें