पटना : केंद्र सरकार के द्वारा देश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने की केंद्र सरकार के फैसले का रालोसपा ने स्वागत किया है. मंगलवार को रालोसपा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता नरेश महतो ने कहा है कि इससे देश के लाखों परिवार का सपना अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाने का पूरा हो जायेगा.
युवा रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव नीलमणि पटेल, मीडिया प्रभारी अनिल यादव, अभय वर्मा और केतन कुमार ने भी प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी, मानव संसाध्न विकास मंत्री स्मृति ईरानी और मानव संसाधान राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा को इस निर्णय के लिए बधाई दी है.