पंद्रह दिनों में पकड़े गये 17 हजार से ज्यादा बेटिकट यात्रीपटना. दानापुर डीआरएम के निर्देश पर चलाये जा रहे सघन टिकट जांच अभियान का असर दिखने लगा है. इसके चलते न सिर्फ जुर्माने की राशि बढ़ी है, बल्कि साधारण टिकटों की बिक्री भी बढ़ी है. पीआरओ आरके सिंह ने बताया कि रेल खंड पर विभिन्न गाड़ियों में पिछले 15 दिनों के दौरान चलाये गये सघन टिकट जांच अभियान में कुल 17,684 लोगों को बिना टिकट या उचित प्राधिकार के ट्रेनों में सफर करते हुये पकड़ा गया. इनसे जुर्माने के तौर पर कुल 87,64,239 रुपये वसूल किये गये. इनके अलावा कुल 135 लोग ऐसे भी थे, जिनके द्वारा जुर्माना अदा नहीं किए जाने पर उन्हें जेल भेज दिया गया. इस दौरान बिना बुक कराये समान लेकर चलने वालों पर भी जुर्माना किया गया. कुल 860 केस पकड़े गये, जिन पर पर्याप्त जुर्माना किया गया. यह टिकट जांच अभियान पटना, दानापुर, मोकामा, किउल, जमुई, पटना सिटी, आरा, बक्सर, दिलदार नगर, राजेन्द्रनगर आदि स्टेशनों पर चलाया गया था. श्री सिंह ने बताया कि इस तरह के अभियान मंडल मे लगातार चलाये जाते रहेंगे.
पंद्रह दिनों में पकड़े गये 17 हजार से ज्यादा बेटिकट यात्री
पंद्रह दिनों में पकड़े गये 17 हजार से ज्यादा बेटिकट यात्रीपटना. दानापुर डीआरएम के निर्देश पर चलाये जा रहे सघन टिकट जांच अभियान का असर दिखने लगा है. इसके चलते न सिर्फ जुर्माने की राशि बढ़ी है, बल्कि साधारण टिकटों की बिक्री भी बढ़ी है. पीआरओ आरके सिंह ने बताया कि रेल खंड पर विभिन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement