35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिलेखागार की पुरानी दीवार को तोड़ सड़क किया जायेगा चौड़ा

अभिलेखागार की पुरानी दीवार को तोड़ सड़क किया जायेगा चौड़ा फोटो भी हैडीएम ने कलेक्ट्रियेट परिसर का किया निरीक्षण, दिये सुधार के निर्देशसंवाददाता, पटना कारगिल चौक से कलेक्ट्रियेट में प्रवेश के रास्ते पर बने अभिलेखागार के समीप की पुरानी दीवार को तोड़ कर सड़क को चौड़ा किया जायेगा. इससे कलेक्ट्रियेट परिसर में जाम की परेशानी […]

अभिलेखागार की पुरानी दीवार को तोड़ सड़क किया जायेगा चौड़ा फोटो भी हैडीएम ने कलेक्ट्रियेट परिसर का किया निरीक्षण, दिये सुधार के निर्देशसंवाददाता, पटना कारगिल चौक से कलेक्ट्रियेट में प्रवेश के रास्ते पर बने अभिलेखागार के समीप की पुरानी दीवार को तोड़ कर सड़क को चौड़ा किया जायेगा. इससे कलेक्ट्रियेट परिसर में जाम की परेशानी से थोड़ी राहत मिलेगी. मंगलवार को कलेक्ट्रियेट परिसर का निरीक्षण करने निकले डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया.शाखा कार्यालयों की देखी हालतडीएम ने परिसर में कई शाखा कार्यालयों की हालत देखी और उनमें बिखरे पड़े पुराने अभिलेखों को सुसज्जित तरीके से रखने का निर्देश दिया. परिसर में कई जगह सड़ रहे पुराने वाहनों को देख कर उसकी नीलामी के निर्देश दिये गये. बांकीपुर क्लब जाने वाले गेट के समीप गंदगी बिखरी देख उन्होंने निगम के सफाई पर्यवेक्षक से स्पष्टीकरण मांगने को कहा. साथ ही अनुमंडल कार्यालय के बगल में ईंट सोलिंग को कहा, ताकि वहां पर गाड़ियों की पार्किंग की जा सके.कार्यालयों में गंदगी देख हुए नाराजगंदगी में चल रहे सांख्यिकी कार्यालय को देख काफी नाराज हुए. उन्होंने कार्यालय के पुराने एवं अनावश्यक दस्तावेजों के अंबार को सात दिनों के अंदर छंटनी कर सुसज्जित करने को कहा. सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में काफी समय से पड़ी प्रचार सामग्री को देख उसे एक हफ्ते के अन्य प्रखंडों में भेजने का निर्देश दिया. जन शिकायत कोषांग कार्यालय के समीप पान-गुटखा की गंदगी देख भी उन्होंने नाराजगी जतायी.अवैध बैनर लगाने वालों पर करें मुकदमापरिसर में कोचिंग संस्थान के अवैध बैनर देख डीएम ने उन पर संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत मुकदमा करने को कहा. सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सीढ़ियों पर पड़े पुराने बैलेट बॉक्स को हटाने तथा नजारत कार्यालय के बगल में लगे नल की अपेक्षित मरम्मति का निर्देश दिया गया. परिसर के अंदर लगे अनुपयोगी बिजली व टेलीफोन के खंभे भी हटाने के निर्देश दिये गये. सहायक उत्पाद आयुक्त के कार्यालय में पड़े पुराने जब्त वाहन को दूसरी जगह रखने तथा कार्यालय के सामने होमगार्ड कर्मियों के स्नान पर रोक लगाने का निर्देश भी डीएम ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें