असल जिंदगी में अब होंगे पासमौलाना मजहरूल हक विवि में तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन29 स्टूडेंट्स को मिला गोल्ड मेडलहज भवन के ऑडिटोरियम में हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनामौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह सह वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. हज भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में 29 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान करने के साथ अन्य स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर एजाज अली अरशद ने किया. वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के शिक्षा मंत्री डॉक्टर अशोक चौधरी, अल्संख्यक कल्याण विभाग के मंत्री डॉक्टर अब्दुल गफुर थे. इस मौके पर विवि के रजिस्ट्रार डॉक्टर चौधरी शरफुद्दीन, बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर शमशाद हुसैन, इमारत ए शरिया के नाजिम मौलाना अनीसुर रहमान कासमी और गृह व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी भी उपस्थित थे.आगे और बेहतर करे स्टूडेंट्स कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री डॉक्टर अशोक चौधरी ने कहा कि मौलाना मजहरूल हक के जन्मदिवस पर इस कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है. मौलाना ने हमेशा स्वतंत्रता और शिक्षित भारत का सपना देखा था. उन्होंने कहा कि हमारा राज्य शुरू से ही ज्ञान का केंद्र रहा है. लेकिन क्वालिटी एजुकेशन के मामले में हम देश सभी राज्याें में से 26 नंबर पर हैं. आज राज्य में गुणात्मक शिक्षा को लेकर प्रयास हो रहे हैं. इस विवि के बनने में आड़े आ रही कई तरह की समस्याओं के बारे में उन्होंने कहा कि इससे जुड़ी जो भी समस्या होगी उसे एक सप्ताह के अंदर खत्म करने का प्रयास होगा. वहीं अल्संख्यक कल्याण विभाग के मंत्री डॉक्टर अब्दुल गफुर ने कहा कि 40 साल की पहल के बाद यह विवि मिला है. मदरसे के बारे में उनका कहना था कि इसमें और सुधारलाने की जरूरत है.विवि का नाम करे रोशनआयोजन में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर एजाज अली अरशद ने स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अब आगे की स्टडी के लिए वह जहां भी जाये वहां इस विवि के नाम को राेशन करें. वहीं रजिस्ट्रार डॉक्टर चौधरी शरफुद्दीन ने भी स्टूडेंट्स को उनके भविष्य को लेकर शुभकामनांए दी और उम्मीद जतायी कि वह बेहतर करने की कोशिश करते रहेंगे.मेरी मेहनत का परिणाम आज मिला है. अब आगे अरेबिक से ही पीएचडी करने की कोशिश रहेगी. मेरी सफलता में घरवालों के साथ टीचर्य और फ्रेंड्स ने काफी योगदान दिया है.सुंदुश, फाजिल टॉपरयह सपना सच होने जैसा है. इस विवि के बाद दूसरे जगहों से भी पीएचडी करने की योजना है. ज्ञान की स्थली नालंदा में मेरा घर है. उम्मीद है आगे भी ज्ञान अर्जन में बेहतर करूंगा.मो सरवर , फाजिल टॉपर, पर्शियनउर्दू शुरू से ही मेरी पसंदीदा भाषा रही है.अभी तक का सफर मेरे मेहनत के हिसाब से रहा. अब आगे पीएचडी करने का इरादा है. मो इरफान अली, उर्दू टॉपर, 2012-14 सत्रपैसे की कमी होने के बाद भी मैंने हिम्मत नहीं हारी. जिसका फल आज मिला है. आगे अभी और स्टडी करने का इरादा है. इसी क्षेत्र में आगे की स्टडी करूंगा.मो शहाबुद्दीन, टॉपर, इस्लामिक हिस्ट्री, 2013-15 सत्रउम्र के इस पड़ाव पर डिग्री मिली है. इसकी बेइंतहा खुशी है. मेरे स्टडी में मेरे बच्चों ने पूरा सपोर्ट किया. इसी विवि से पीएचडी करूंगा.मो फारूख दिलकश, फाजिल ए उर्दू, फर्स्ट टॉपर, 2013-15 सत्र
असल जिंदगी में अब होंगे पास
असल जिंदगी में अब होंगे पासमौलाना मजहरूल हक विवि में तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन29 स्टूडेंट्स को मिला गोल्ड मेडलहज भवन के ऑडिटोरियम में हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनामौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह सह वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. हज भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में 29 स्टूडेंट्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement