डॉ डीवाइ पाटिल के विद्यार्थियो ने की सड़क मरम्मतडॉ डीवाइ पाटिल पुष्पलता पाटिल इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने जगनपुरा रोड की मरम्मत कर इसे वाहनों के प्रयोग हेतु काफी हद तक उपयोगी बना दिया. ज्ञातव्य हो कि सिंगल रोड होने के कारण इस क्षेत्र में पड़ने वाले सारे विद्यालयों की सैकड़ों बसे प्रतिदिन जाम में फंसती थी और बच्चे परेशानी का सामना करते थे. लगभग एक किमी सड़क को पार करने में आधे घंटे से एक घंटा समय लग जाता था. कुछ दिन पूर्व ही विद्यार्थी-शिक्षक सभा में श्रम-सम्मान योजना के अंतर्गत इस रोड के निर्माण का जिम्मा बच्चों ने लिया था, जिसकी शुरुवात मंगलवार विद्यार्थी-स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह से की. मंगलवार को तीन संकरे स्थानों पर कार्य पूर्ण किया गया. कुल 150 मीटर लंबाई में कार्य सम्पादन हुआ. सम्पूर्ण कार्य के सम्पादन में लगभग दस दिन और लगने की सम्भावना है. इस कार्यक्रम में 45-45 बच्चों की तीन टोलियों ने शिक्षकों के नेतृत्व में सड़क मरम्मत का कार्य किया. कार्यक्रम की शुरुवात भूमि प्रार्थना से की गई और जैसे ही प्राचार्या राधिका के ने पहला टोकरा उठाया, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सेना गड्ढों को भरने तथा उन्हें समतल करने को टूट पड़ी.
BREAKING NEWS
डॉ डीवाइ पाटिल के वद्यिार्थियो ने की सड़क मरम्मत
डॉ डीवाइ पाटिल के विद्यार्थियो ने की सड़क मरम्मतडॉ डीवाइ पाटिल पुष्पलता पाटिल इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने जगनपुरा रोड की मरम्मत कर इसे वाहनों के प्रयोग हेतु काफी हद तक उपयोगी बना दिया. ज्ञातव्य हो कि सिंगल रोड होने के कारण इस क्षेत्र में पड़ने वाले सारे विद्यालयों की सैकड़ों बसे प्रतिदिन जाम में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement