27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक होंगे कंप्यूटर फ्रेंडली, मिली ट्रेनिंग

पटना: अब जिले के सभी हाइस्कूलों को कंप्यूटर फ्रेंडली बनाया जा रहा है. इसके लिए स्कूल शिक्षक समेत प्राचार्य को भी कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जा रही है. सोमवार को केबी सहाय हाइस्कूल में शिक्षकों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी गयी. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से जिले के सभी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा […]

पटना: अब जिले के सभी हाइस्कूलों को कंप्यूटर फ्रेंडली बनाया जा रहा है. इसके लिए स्कूल शिक्षक समेत प्राचार्य को भी कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जा रही है. सोमवार को केबी सहाय हाइस्कूल में शिक्षकों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी गयी. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से जिले के सभी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा को अनिवार्य किया गया है.

अब सभी शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दी जानी है, ताकि वे कंप्यूटर पर न केवल काम कर सकें, बल्कि बच्चाें को भी बता सकेंगे. इसके लिए पटना जिले के कुल 77 स्कूलों में कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जानी है. बिहार आधारभूत सरंचना लिमिटेड की ओर से कंप्यूटर ट्रेनिंग के लिए पियर्सन इंडिया एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड की मदद ली जा रही है.


ट्रेनिंग देने के लिए सात केंद्र बनाये गये हैं. मोकामा, बख्तियारपुर, बाढ़, पटना सिटी, धनरुआ, नौबतपुर व पटना है. प्रथम चरण के लिए पटना में केबी साहय हाइस्कूल में केंद्र बनाया गया है. इसमें दानापुर, फुलवारी, पटना सदर के आसपास के स्कूल शिक्षक भाग लिये. प्रत्येक स्कूल से 10-10 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जानी है, जिसके लिए चरण वाइज उन्हें बुलाया जा रहा है. पियसर्न इंडिया एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के जिला समन्वयक किशोर कुणाल ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में शिक्षकों समेत प्राचार्य को कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके लिए प्रत्येक स्कूल से तीन-तीन शिक्षकों को बुलाया जा रहा है. पूरे एक माह तक ट्रेनिंग दी जानी है, ताकि शिक्षक कंप्यूटर फ्रेंडली बन सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें