फिटनेस व प्रदूषण जांच में पकड़ी गयीं 27 गाड़ियां, वसूले गये 36 हजार – परिवहन आयुक्त के निर्देश पर जीरोमाइल व सगुना मोड़ पर हुई 223 गाड़ियों की जांच- जाम लगने वाली जगहों पर नहीं होगी जांच संवाददाता, पटनापरिवहन आयुक्त के निर्देश पर सोमवार से जीरोमाइल व सगुना मोड़ पर फिटनेस व प्रदूषण जांच अभियान शुरू हो गया. पहले दिन 223 गाड़ियों का फिटनेस व प्रदूषण जांच किया गया. इनमें 27 काॅमर्शियल गाड़ियों को अनफिट पाया गया, जिनसे 36 हजार चार सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया है. मंगलवार से इस अभियान में तेजी आयेगी. इसके लिए तीन टीम बनाते हुए प्रशासन से सहयोग भी मांगा गया है. स्थल चिह्नित कर अभियान चलाया जायेगा. राजधानी के वैसे इलाकों में जांच अभियान नहीं चलाया जायेगा, जहां गाड़ियों को रोकने के बाद जाम की स्थिति पैदा हो जाये. ऐसे में डाकबंगला व इनकम टैक्स चौराहे पर जांच नहीं होगी, पर उसके पैरलल की सड़कें जहां से गाड़ियों का फ्लो कम हो, उन जगहों पर भी गाड़ियों की जांच होगी.कोट : फिटनेस व प्रदूषण जांच अभियान शुरू किया गया है. पहले दिन जांच के लिए बनी टीम ने जीरोमाइल व सगुना मोड़ पर 223 गाड़ियों की जांच की है. जिन गाड़ियों से जुर्माना वसूला गया है, वे अगर मंगलवार को दोबारा से सड़क पर बिना फिटनेस व प्रदूषण जांच कराये गाड़ी चलायेंगे, तो उनको फाइन किया जायेगा. सुरेंद्र झा, डीटीओ पटना \\\\B
BREAKING NEWS
फिटनेस व प्रदूषण जांच में पकड़ी गयीं 27 गाड़ियां, वसूले गये 36 हजार
फिटनेस व प्रदूषण जांच में पकड़ी गयीं 27 गाड़ियां, वसूले गये 36 हजार – परिवहन आयुक्त के निर्देश पर जीरोमाइल व सगुना मोड़ पर हुई 223 गाड़ियों की जांच- जाम लगने वाली जगहों पर नहीं होगी जांच संवाददाता, पटनापरिवहन आयुक्त के निर्देश पर सोमवार से जीरोमाइल व सगुना मोड़ पर फिटनेस व प्रदूषण जांच अभियान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement