डीआइजी के रिव्यु में चार थानेदार ढ़ीले, लाइन हाजिर, डीएसपी को चेतवानी नोटिस – शहर में वाहन चेकिंग अभियान के तेरह दिन बाद किया समीक्षा – लगातार चेतवानी के बाद नहीं सुधर रहे थे चार थानेदार, किया लाइन हाजिरसंवाददाता, पटना शहर में ताबड़तोड़ चले वाहन चेकिंग अभियान की यूं तो डीआइजी रोज रिव्यु कर रहे थे और चेतवानी व सुझाव भी दे रहे थे. वॉयरलेस सेट पर मैसेज और कार्यालय में लगा सीसीटीवी से उनकी मॉनीटरिंग जारी रही. लेकिन सोमवार का रिव्यु खास रहा. उन्होंने लगातार चेतावनी के बाद भी कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में चार थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं, कुछ डीएसपी को भी चेतवानी नोटिस दिया है. उन्हें चेताया गया है कि अगर वह सुधार नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा जायेगा. डीआइजी शालीन के इस कदम से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. डीआइजी के आदेश के बाद अगमकुआं के थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह, मेहदीगंज के थाना प्रभारी संजय कुमार सुमन, नौबतपुर के थाना प्रभारी विनोद कुमार तथा दीदारगंज के थाना प्रभारी प्रभात कुमार शर्मा को लाइन हाजिर किया गया है. इनकी जगह पर एसएसपी मनु महराज नये थानेदारों की पोस्टिंग करेंगे. वहीं सोमवार को भी सभी मुख्य स्थलों पर वाहन चेकिंग की गयी. चेकिंग प्वाइंट पर टोपी नहीं पहने वाले पुलिसकर्मियों को डीआइजी शालीन ने वाॅयरलेस सेट पर टोपी पहने की बात कही. क्यों नाराज हुए डीआइजी शहर में शुरु हुए वाहन चेकिंग अभियान का बेहतर परिणाम मिलने से डीआइजी लगातार इसकी मॉनीटरिंग कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने अपने कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा कनेक्शन लगवाया. शहर में लगे सभी कैमरे से वह मॉनीटरिंग कर रहे थे. जहां भी ढ़ील मिली वह निर्देश देते रहे. इससे हेलमेट नहीं पहने वालों का जबरदस्त चालान हुआ. स्कूल में नाबालिग बच्चों द्वारा बाइक लाने पर भी कुछ हद तक लगाम लगा, आगे भी अभियान जारी है. दिन भर चेकिंग और पुलिस के सड़क पर रहने के कारण चेन छिनतई की घटना में कमी आयी है. इसी क्रम में लगातार रिब्यु में पता चला कि चार थानेदार चेतावनी के बाद भी सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. निर्देश था कि सिर्फ हेलमेट नहीं बल्कि संदिग्ध दिख रहे लोगों की तलाशी भी ली जाए. लेकिन चार थानेदार इसमें ढ़ीले पाये गये. इस पर उन्हें सोमवार की शाम हटा दिया गया. इसके साथ ही कुछ डीएसपी को भी चेतावनी दी गयी है कि वह आदत में सुधार करें नहीं तो उनके खिलाफ रिपोर्ट की जायेगी. कार्रवाई की स्थिति- स्कूलों के सामने 331 बाइक चेक किया गया, 35,000 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. – थाना पुलिस ने 1041 बाइकों काे चेक किया, 1,44100 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. – ट्रैफिक पुलिस ने 971 बाइक को चेक किया, 1,15700 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. – 157 लाल परची काटी गयी. कुल 2343 बाइक का चालान हुआ और 2,94800 रुपये वसूला गया. – अब तक के अभियान में करीब 45 हजार बाइक का चालान हुआ है और पचास लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है.
BREAKING NEWS
डीआइजी के रव्यिु में चार थानेदार ढ़ीले, लाइन हाजिर, डीएसपी को चेतवानी नोटिस
डीआइजी के रिव्यु में चार थानेदार ढ़ीले, लाइन हाजिर, डीएसपी को चेतवानी नोटिस – शहर में वाहन चेकिंग अभियान के तेरह दिन बाद किया समीक्षा – लगातार चेतवानी के बाद नहीं सुधर रहे थे चार थानेदार, किया लाइन हाजिरसंवाददाता, पटना शहर में ताबड़तोड़ चले वाहन चेकिंग अभियान की यूं तो डीआइजी रोज रिव्यु कर रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement