35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंकड़बाग को पानी से निकालने की तैयारी पूरी

कंकड़बाग को पानी से निकालने की तैयारी पूरी फ्लैग : कंकड़बाग ड्रेनेज योजना में गिनायी गयीं 11 कमियां, एनबीसीसी करेगी दूरआधे-अधूरे काम के कारण कंकड़बाग इलाके में कायम है जलजमाव की समस्या संवाददाता, पटना कंकड़बाग में जलजमाव से निजात दिलाने को लेकर ड्रेनेज योजना बनायी गयी. इस योजना को पूरा करने के लिए एनबीसीसी नामक […]

कंकड़बाग को पानी से निकालने की तैयारी पूरी फ्लैग : कंकड़बाग ड्रेनेज योजना में गिनायी गयीं 11 कमियां, एनबीसीसी करेगी दूरआधे-अधूरे काम के कारण कंकड़बाग इलाके में कायम है जलजमाव की समस्या संवाददाता, पटना कंकड़बाग में जलजमाव से निजात दिलाने को लेकर ड्रेनेज योजना बनायी गयी. इस योजना को पूरा करने के लिए एनबीसीसी नामक एजेंसी को चयनित किया गया, जिसने अब तक आधा-अधूरा कार्य किया है, नतीजतन जलजमाव की समस्या कायम ही है. इस अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए नगर आवास विकास विभाग के निर्देश पर नगर मुख्य अभियंता ने जांच निरीक्षण किया है, जिसकी रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंप दी है. इस रिपोर्ट के आधार पर कंकड़बाग ड्रेनेज योजना को पूरा करने के लिए 11 बिंदुओं को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही ड्रेनेज का काम पूरा होगा और कंकड़बाग को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी.एनबीसीसी के छोटे कार्य को पूरा करना – 262 मीटर लंबे हनुमान नगर नाले का निर्माण शीघ्र कराया जाये.- 1000 मीटर लंबी डिफेंस कॉलोनी में रामलखन पथ नाले का निर्माण शीघ्र कराना. – योगीपुर संप हाउस से पुराने संप हाउस को जोड़ना.- छोटी पहाड़ी स्थित आउटफॉल नाले का निर्माण कराना. – पहाड़ी संप हाउस के समीप 11 मीटर के नाले का निर्माण कराना. – पहाड़ी स्थित चेंबर के कार्य को पूरा करना. इन योजनाओं को पूरा करने की जरूरत- योगीपुर संप हाउस के समीप उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कराना.- पहाड़ी के समीप उच्चस्तरीय कल्वटर का निर्माण कराना. – एनएच 30 से सटे नाले का दक्षिणी भाग की ऊंचाई में बढ़ोतरी कराना. – नंदलाल छपरा से सटे योगीपुर की तरफ एक किलोमीटर तक नाले की ऊंचाई बढ़ायी जाये.- पहाड़ी संप हाउस के पास बाइपास चैनल का निर्माण कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें