स्कॉर्पियो के लिए बहू का गला घोंटा – लाश पीएमसीएच में रख भागे ससुरालवाले, बुखार होने की दी जानकारी – पति और ससुर गिरफ्तार, सास व देवर फरार, राजीवनगर थाने में प्राथमिकी – विवाहिता के साढ़े तीन साल के बच्ची का अब तक पता नहीं – इंडियन नेवी में था पति आशुतोष, मार्च में नौकरी छोड़ कर आ गया था घर – मृतका के पिता का आरोप, स्कॉर्पियो की डिमांड पूरी नहीं होने पर की हत्या संवाददाता, पटना दहेज के लिए प्रताड़ित की जा रही विवाहिता साधना सिंह (27) की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी है. घटना के पांच घंटे बाद उसके मायके वालों को बताया कि उनकी बेटी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. जब तक साधना के घरवाले पटना पहुंचते उससे पहले उसके ससुराल वाले पीएमसीएच पहुंचे और बुखार आने की बात कह कर भरती रजिस्टर में नाम दर्ज कराया और लाश छोड़ कर भाग गये. सोमवार की सुबह जब मृतका के भाई और पिता पटना पहुंचे, तो उन्हें पीएमसीएच से लाश मिली. उन्हाेंने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पति और ससुर को गिरफ्तार किया है. छपरा जिले के एकमा के रहनेवाले शीतनाथ सिंह बोकारो स्टील प्लांट में कर्मचारी हैं. उन्होंने 16 जुलाई, 2010 को अपनी बेटी साधना सिंह की शादी सीवान जिले के पचरुखी बाजार के रहनेवाले बलराज सिंह के बेटे आशुताेष से किया था. आशुतोष इंडियन नेवी में पोस्टेड थे, इसलिए पूरे दान दहेज के साथ यह शादी हुई थी. आशुतोष की फैमिली पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर रोड, नंबर 18-बी में रहती है. साधना भी शादी के बाद यहीं रहती थी. उसने शादी के बाद एक बेटी को जन्म दिया, जो अभी साढ़े तीन साल की है. साधना के भाई मुताबिक, आशुतोष ने मार्च 2015 में नेवी की नौकरी छोड़ दी और घर आ गये. इसी वजह से घर में तंगी का माहौल बना. इस बीच साधना के ऊपर दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था. स्कार्पियो गाड़ी की डिमांड की जा रही थी. इसको लेकर साधना के साथ हमेशा मारपीट की जा रही थी. शव को पीएमसीएच में छोड़ भागे ससुरालवालेसाधना के पिता शीतनाथ सिंह के आरोप के अनुसार रविवार को दिन में साधना से मारपीट की गयी और फिर गला दबा कर हत्या कर दी गयी. घरवाले शव को घर में रखे रहे. अचानक रात को फोन से सूचना दी कि साधना ने फांसी लगा ली है. उधर ससुराल वाले साधना का शव लेकर पीएमसीएच पहुंचे और बीमार बताकर उसे भरती करा दिया. इसके बाद आशुतोष उनके मां-बाप और छोटा भाई फरार हाे गये. साथ में आशुतोष के बेटे को भी ले गये. मृत महिला के गले पर दबाव का निशान सोमवार की सुबह मृतका के घरवाले पटना पहुंचे. वह पीएमसीएच पहुंचे तो साधना की लाश मिली. गले पर दबाव का निशान था. इस पर उन्होंने गला दबा कर हत्या का अरोप लगाया और दहेज हत्या का मामला शीतनाथ सिंह ने राजीवनगर थाने में दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने आशुतोष और उसके पिता को गिरफ्तार किया है. बाकी की तलाश चल रही है. राजीवनगर पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
BREAKING NEWS
स्कॉर्पियो के लिए बहू का गला घोंटा
स्कॉर्पियो के लिए बहू का गला घोंटा – लाश पीएमसीएच में रख भागे ससुरालवाले, बुखार होने की दी जानकारी – पति और ससुर गिरफ्तार, सास व देवर फरार, राजीवनगर थाने में प्राथमिकी – विवाहिता के साढ़े तीन साल के बच्ची का अब तक पता नहीं – इंडियन नेवी में था पति आशुतोष, मार्च में नौकरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement