Advertisement
दो दिन बाद झारखंड से आयेगा कोहरा
पटना. रात में ठंड व कनकनी से परेशान लोगों को जब सुबह में धूप की गरमी मिली, तो वह खुद को रोक नहीं पाये और परिवार के साथ पार्कों में डेरा डालने पहुंच गये. रविवार होने से राजधानी के सभी पार्कों में काफी भीड़ देखने को मिली. इको पार्क व कंकड़बाग लोहिया नगर पार्क में […]
पटना. रात में ठंड व कनकनी से परेशान लोगों को जब सुबह में धूप की गरमी मिली, तो वह खुद को रोक नहीं पाये और परिवार के साथ पार्कों में डेरा डालने पहुंच गये. रविवार होने से राजधानी के सभी पार्कों में काफी भीड़ देखने को मिली. इको पार्क व कंकड़बाग लोहिया नगर पार्क में अत्यधिक भीड़ देखी गयी.
रविवार इस मौसम का सबसे ठंडा रहा
इधर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी कुहासा की कोई संभावना नहीं है. लेकिन, तीन दिनों के बाद झारखंड की ओर से कोहरे की संभावना है, जिसका असर बिहार में अभी पड़ने की उम्मीद नहीं है. रविवार को न्यूनतम तापमान 7.9 व अधिकतम 24.4 डिग्री पहुंच गया था. इस कारण से देर शाम से ही लोगों को ठंड महसूस हुई, जो कि रात बढ़ने के साथ बढ़ती गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे रहेगा. दिन का तापमान सामान्य रहेगा और धूप भी रहेगी. आज का तापमान इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा है.
अभी दो दिनों तक कोहरा नहीं होगा. दिन का तापमान सामान्य रहेगा. रात के तापमान में भी सामान्य से दो डिग्री की गिरावट होगी. अगर एक-दो डिग्री घटती है, तो वह दूसरे दिन दोबारा से सामान्य हो जायेगा.
एके सेन, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement