35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! पटना में घूम रहे हैं हरियाणा के जालसाज, बुजुर्ग के खाते से निकाले 11 लाख

पटना : हरियाणा के एटीएम जालसाज पटना में सक्रिय हैं. खास कर ग्रामीण इलाके इन जालसाजों के निशाने पर हैं. इन जालसाजों ने बुजुर्ग मदन राम व उनकी पत्नी मालती देवी के संयुक्त खाते से 11 लाख की निकासी उनके ही एटीएम कार्ड के माध्यम से कर ली. मदन राम को इस बात की जानकारी […]

पटना : हरियाणा के एटीएम जालसाज पटना में सक्रिय हैं. खास कर ग्रामीण इलाके इन जालसाजों के निशाने पर हैं. इन जालसाजों ने बुजुर्ग मदन राम व उनकी पत्नी मालती देवी के संयुक्त खाते से 11 लाख की निकासी उनके ही एटीएम कार्ड के माध्यम से कर ली. मदन राम को इस बात की जानकारी नहीं मिली कि उनके पैसे की निकासी लगातार हो रहे हैं, क्योंकि उन्होंने एसएमएस अलर्ट नहीं करवाया है.

वे जब सात दिसंबर को पैसा निकालने के लिए बैंक गये, तो उन्हें जानकारी मिली कि 11 लाख एकाउंट से निकाले जा चुके है. उन्होंने तुरंत ही आठ दिसंबर को पालीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी और सारा बैंक स्टेटमेंट निकाला. उसमें उनके पैसे सबसे ज्यादा हरियाणा के हिसार की एटीएम से निकाले गये थे.

इटावा में पैसा किया ट्रांसफर
इसके अलावा पटना के मीठापुर व अन्य जगहों से भी पैसों की निकासी की गयी थी. इतना ही नहीं, जालसाज ने कुछ पैसे एटीएम के माध्यम से इटावा के रहनेवाले मो टीपू शमीम के एकाउंट में भी स्थानांतरण किया था. हिसार व हरियाणा की एटीएम से सबसे अधिक निकासी के कारण यह स्पष्ट है कि जालसाज उसी इलाके का रहनेवाला है. पालीगंज थाने द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण पीड़ित शनिवार को एसएसपी मनु महाराज के दरबार में पहुंचे थे और कार्रवाई करने की गुहार लगायी. गौरतलब है कि मदन राम की पत्नी एएनएम नर्स के पद से रिटायर हुई थी और सितंबर माह में उनके सेवांत लाभ की राशि एकाउंट में आयी थी. सारा पैसा उनकी जिंदगी भर की कमाई थी, जिसे जालसाजों ने निकाल लिया.
धोखा दे बदल लिया था एटीएम कार्ड
मदन राम अपनी नतनी अलका के साथ पैसा निकालने के लिए पालीगंज-अरवल मोड़ पर स्थित एसबीआइ एटीएम के पास गये थे. मदन राम बुजुर्ग हो चुके हैं और उनकी नतनी भी छोटी थी. इसके कारण एटीएम से पैसा निकालने में परेशानी हो रही थी. इसी बीच पहले से ही वहां ताक जमाये एक जालसाज ने मदद के नाम पर उनके कुछ पैसे निकाल दिये और चालाकी से उनका एटीएम कार्ड ले लिया. इसके बाद दूसरा एटीएम थमा दिया. वे लोग समझ नहीं पाये, जबकि पैसा निकालने के क्रम में उस जालसाज ने एटीएम का पासवर्ड भी पूछ लिया था. वह उसी दिन से आराम से पैसा निकालना शुरू कर दिया. मदन राम जब दिसंबर में पैसा निकालने के लिए गये, तब उन्हें जानकारी मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें