सिटीएसपी राजीव मिश्र, डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की़ हत्या मामले में शामिल दो अपराधियों कामेश्वर कुमार व संतोष कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया. इन दोनों के पास से एक पिस्टल, एक कारतूस व एक सुमो विक्टा बरामद किया गया है. दोनों अपराधी दानापुर के सगुना मोड़ के रहनेवाले हैं. इन दोनों को बेली रोड रघुनाथ पेट्रोल पंप के पास पकड़ा गया.
पुलिस ने मृतक के पास से बरामद मोबाइल फोन से उसके पिता को घटना की सूचना दी गयी़ पिता सुनील कुमार मेहता के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है़ थाने के नासरीगंज बिस्कुट फैक्टरी रोड निवासी सुनील कुमार ने बताया कि गोला रोड स्थित शिवम नर्सिंग होम में सुमित एक वर्ष से कंपांउडर का काम करता था़ शनिवार की रात करीब 8:10 बजे घर से खाना खाकर साइकिल से प्रत्येक दिन की तरह गोला रोड स्थित नर्सिंग होम गया था़ दो बजे रात में पुलिस ने फोन किया कि आपके बेटे की हत्या हो गयी है़ उन्होंने बताया कि सुमित के पास सात हजार रुपये व साइकिल थे. अपराधियों ने सुमित से सात हजार रुपये और साइकिल लूट ली और उसे गोली मार दी. बाद में उसकी मौत हो गयी.