35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक भारत के निर्माण में बिहार की महत्वपूर्ण भूमिका : राज्यपाल

पटना: राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा है कि बिहार में बराबर जनतांत्रिक और समानतावादी मूल्यों को प्रोत्साहन मिला है. आधुनिक भारत के निर्माण में बिहार की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी बिहार के अमर सपूतों ने अपनी कुर्बानियों और वीरता व त्याग की बदौलत देश को आजाद कराने में उल्लेखनीय […]

पटना: राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा है कि बिहार में बराबर जनतांत्रिक और समानतावादी मूल्यों को प्रोत्साहन मिला है. आधुनिक भारत के निर्माण में बिहार की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी बिहार के अमर सपूतों ने अपनी कुर्बानियों और वीरता व त्याग की बदौलत देश को आजाद कराने में उल्लेखनीय योगदान किया.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी बिहार से काफी सहायोग मिला. राज्यपाल रविवार को पाटलिपुत्र और पटना की महिमा की पुनर्स्थापना विषयक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. राज्यपाल ने कहा कि बिहार के इतिहास में महात्मा बुद्ध, शेरशाह सूरी, वीर कुंवर सिंह, देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद, लोक नायक जय प्रकाश नारायण जैसे महापुरुषों के योगदान रहा है. बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत काफी समृद्ध है. उन्होंने कहा कि विश्व में प्रथम गणराज्य की स्थापना का श्रेय बिहार की वैशाली की धरती को ही है. बिहार की धरती अनुपम त्याग, तपस्या और सद्भावना के लिए विख्यात रही है.

यहां की धरती महात्मा बुद्ध , महावीर स्वामी और गुरू गोविन्द सिंह की पावन धरती रही है, जहाँ से धार्मिक सहिष्णुता एवं उदारता के संदेश पूरे विश्व में गूंजे हैं . यह धरती लोकतंत्र को मजबूत बनाने वाली शक्तियों को बराबर प्रोत्साहित करती रही है.

आपातकाल के विरोध में लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी के नेतृत्व में संचालित सम्पूर्ण क्रांति का आंदोलन जनतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए चलाया गया एक अत्यंत विशिष्ट अभियान था. राजधानी पटना की ऐतिहासिकता पर गंभीरतापूर्वक और व्यापकता के साथ विचार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों पर सार्थक रूप से विचार करते हुए ही आम सहमति बनायी जानी चाहिए. कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर एवं असम के पूर्व राज्यपाल ले जनरल एसके सिन्हा ने भी अपने विचार व्यक्त किया कि बिहार की राजधानी का नामकरण पाटलिपुत्र किए जाना चाहिए. कार्यक्रम में डा युवराज देव प्रसाद, डा इम्तियाज अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त किए. समारोह में जेके लाल ने स्वागत-भाषण किया, जबकि डा कामिनी सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें