35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेपटरी हुई आम्रपाली एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे रेल यात्री

बेपटरी हुई आम्रपाली एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे रेल यात्री पसराहा स्टेशन से आगे बढ़ने पर हुआ हादसापटरी टूटने की वजह से हुआ हादसा, डीआरएम ने दिये जांच के आदेशखगड़िया. बरौनी-कटिहार रेलखंड पर पसराहा और गौछारी स्टेशनों के बीच शनिवार की देर रात लगभग एक बज कर 15 मिनट पर कटिहार से अमृतसर जानेवाली अप 15707 आम्रपाली […]

बेपटरी हुई आम्रपाली एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे रेल यात्री पसराहा स्टेशन से आगे बढ़ने पर हुआ हादसापटरी टूटने की वजह से हुआ हादसा, डीआरएम ने दिये जांच के आदेशखगड़िया. बरौनी-कटिहार रेलखंड पर पसराहा और गौछारी स्टेशनों के बीच शनिवार की देर रात लगभग एक बज कर 15 मिनट पर कटिहार से अमृतसर जानेवाली अप 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस बेपटरी हो गयी. इसमें ट्रेन की सात बोगियां पटरी से नीचे उतर गयीं. इसके बाद ट्रेन के ड्राइवर ने चालाकी दिखाते हुए गाड़ी को रोक दिया. इस घटना में दर्जनों रेलयात्री बाल-बाल बच गये. वहीं, रात के डेढ़ बजे से लेकर रविवार की दोपहर 12 बजे तक बरौनी-कटिहार रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. दिन के बारह बजे के बाद इस रेलखंड पर परिचालन शुरू हो पाया. बाद में घटना का जायजा लेने के लिए सोनपुर रेलमंडल कार्यालय के डीआरएम मनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में एस5, एस6, एस7, एस8, एस9, ए1 व बी1 बोगियां पटरी से नीचे उतर गयीं. इनमें पांच स्लीपर तथा दो एसी बोगियां शामिल हैं. घटना की होगी जांच: डीआरएमघटना के बाद पूरे मामले की जांच करने पहुंचे डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना पटरी के टूटने की वजह से हुई है. वैसे मामले के जांच के आदेश दे दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि जो भी यात्री उस ट्रेन में सवार थे, उनको उनके गंतव्य तक ले जाने की व्यवस्था रेल प्रशासन द्वारा कर दी गयी. अभी धीमी गति में चलेंगी गाड़ियां खगड़िया. बरौनी-कटिहार रेलखंड पर यात्रा करनेवाले यात्रियों को इस घटना के कारण कुछ दिनों तक असुविधा होगी. इस बात की जानकारी मानसी स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल घटनास्थल पर ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा है. इस वजह से वहां गाड़ियां अभी कम स्पीड से ही पार करायी जायेंगी. उन्होंने बताया कि सोमवार से स्थिति सामान्य हो जाने की संभावना है. लेकिन, गाड़ियां काउशन पर ही चलती रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें