पटना सिटी की खबरंें तीन दो ऑटो में भिड़ंत, चार जख्मीपटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के सुदर्शन पथ में रानीपुर गुमटी के पास रविवार को दो ऑटो की टक्कर हो गयी, जिसमें चार लोग जख्मी हो गयी. जख्मी पवन कुमार को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल भरती कराया गया है, जबकि अन्य तीन को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. मेगा ब्लाॅक में बाधित रहा परिचालन पटना सिटी. गुलजारबाग स्टेशन पर एक घंटे से भी अधिक समय तक मेगा ब्लाॅक लेकर रेल पटरियों के मेंटेनेंस का कार्य कराया गया. इस वजह से डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. रेलकर्मियों ने बताया कि शाम पौने चार बजे से लेकर पांच बजे के बीच में मेगा ब्लाॅक रहने से ट्रेनों की आवाजाही डाउन लाइन में बाधित रही. भोजन में ऑयल व नॉनभेज से करें परहेज / फोटोपटना सिटी. भोजन में ऑयल व नॉनभेज से परहेज करना चाहिए क्योंकि इससे कैलेस्ट्रोल बढ़ता है, जो हृदय रोग का कारण है़ यह बात रविवार को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विमल छाजेड़ ने हृदय रोग से सुरक्षा व मुक्ति के उपायों पर आयोजित कार्यक्रम में कही. कार्यक्रम का आयोजन बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की पटना सिटी इकाई द्वारा रविवार को अनारदेई खंडेलिया विवाह भवन में किया गया था. इसमें डॉ छाजेड़ ने बगैर ऑयल के सब्जी बनाने, व्यायाम करने व बीमारी के बचने के टिप्स दिये. कार्यक्रम की अध्यक्षता ईश्वर प्रसाद गोयनका ने की. संचालन सचिव डॉ सुशील पोद्दार ने किया. मौके पर महेश जालान, कमल नोपानी, प्रभात भरतिया, मनोज झुनझुनवाला, गिरधारी लाल सर्राफ आदि उपस्थित थे. प्रमुख खबरों की सूची-गमगीन माहौल व डबडबायी आंखों से निकाली जुलूस-ए-अमारी -बंद रहेगा बिस्कोमान फीडर-साहित्य की सशक्त विद्या है लघुकथा-ऑटो की भिड़त, चार जख्मी-मेगा ब्लाक में बाधित रहा परिचालन -गरीबों को मिली कंबल की तपिश-मेहंदी व पेटिंग प्रतियोगिता -जैन मंदिर में दर्शन-पूजन -विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेला-दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज -ठप है मोबाइल की इंटनेट सेवा-बालू लदा ट्रक खराब, आवाजाही बाधित -जुलूस-ए-मोहम्मदिया में शामिल लालू प्रसाद -भोजन में ऑयल व नॉन भेज से करे परहेज
पटना सिटी की खबरंें तीन
पटना सिटी की खबरंें तीन दो ऑटो में भिड़ंत, चार जख्मीपटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के सुदर्शन पथ में रानीपुर गुमटी के पास रविवार को दो ऑटो की टक्कर हो गयी, जिसमें चार लोग जख्मी हो गयी. जख्मी पवन कुमार को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल भरती कराया गया है, जबकि अन्य तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement