17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल साइट्स से बिहारी किसानों को लाभ दिलाना चाहते है नये उद्यमी

सोशल साइट्स से बिहारी किसानों को लाभ दिलाना चाहते है नये उद्यमी-फोटो-जेपी–बीआइए के ओपेन हाउस सेशन में आये 43 स्टार्ट्सअप संवाददाता, पटना सोशल साइट्स से क्या बिहार के किसानों का कुछ भला हो सकता है. क्या फेस बुक की तर्ज पर फार्म बुक बनाया जा सकता है? यदि हम-आप यह सोच भी नहीं रहे हैं, […]

सोशल साइट्स से बिहारी किसानों को लाभ दिलाना चाहते है नये उद्यमी-फोटो-जेपी–बीआइए के ओपेन हाउस सेशन में आये 43 स्टार्ट्सअप संवाददाता, पटना सोशल साइट्स से क्या बिहार के किसानों का कुछ भला हो सकता है. क्या फेस बुक की तर्ज पर फार्म बुक बनाया जा सकता है? यदि हम-आप यह सोच भी नहीं रहे हैं, तो ऐसा नहीं है कि कोई भी इस दिशा में काम नहीं करना चाहता. बिहार के कुछ युवा हैं जो चाहते हैं कि एक ऐसा सोशल साइट्स बने, जो किसानों को जोड़े और उन्हें आधुनिक तकनीक से रू-ब-रू करायें. इससे न केवल सोशल नेटवर्किंग हो, बल्कि उनके खेती-किसानी को और बेहतर बनाया जा सके. पांच-सात आइडिया बिजनेस इक्यूवेशन की शक्ल लेने को तैयार : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के ओपेन हाउस सेशन के अंतिम दिन एक-से-एक नये उद्यम के विचार का प्रजेंटेशन युवाओं ने किया. सभी युवा बीआइए के उस प्लेटफाॅर्म का उपयोग करने के लिए यहां पहुंचे थे, जहां उनका बिजनेस आइडिया सेलेक्ट होने के बाद आर्थिक और तकनीकी मदद भी मिलेगी. कुल 43 टीम की ओर से स्टार्ट्सअप का प्रजेंटेशन पेश किया गया. इसमें कृषि, इ-कॉमर्स, मैनुफैक्चरिंग, सोशल मीडिया नेटवर्किंग, इंटरटेनमेंट आदि से संबंधित आइडिया शामिल है. कुल पांच-सात आइडिया बिजनेस इक्यूवेशन की शक्ल लेने को तैयार हैं. चयनकर्ताअों में इंडियन एंजेल नेटवर्क के सिद्धांत बैद्य, स्टेनली स्टिफेन, बीआइए के वाइस चेयरमैन संजय गाेयनका, केपी केशरी, संजय झुनझुनवाला, सुबोध कुमार ने सभी के प्रजेंटेशन को देखा और अपनी राय दी. आनेवाले दिनों में बीआइए की ओर से मेंटर सेशन और बिजनेस प्लान लांच किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें