17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल्फ क्लब में दिखी मस्ती भरा शाम

गोल्फ क्लब में दिखी मस्ती भरा शामलाइफ रिपोर्टर पटना गुलाबी ठंड में खुले आकाश के नीचे लोगों की मस्ती थम नहीं रही थी. मौसम का मजा लेते हुए हर कोई अपनी-अपनी मस्ती में धून था. कोई गले मिलता, तो आपस में सेल्फी लेता. वहीं कई लोग जाड़े मौसम में गरमा-गरम स्पायसी डिश का लुत्फ उठाते […]

गोल्फ क्लब में दिखी मस्ती भरा शामलाइफ रिपोर्टर पटना गुलाबी ठंड में खुले आकाश के नीचे लोगों की मस्ती थम नहीं रही थी. मौसम का मजा लेते हुए हर कोई अपनी-अपनी मस्ती में धून था. कोई गले मिलता, तो आपस में सेल्फी लेता. वहीं कई लोग जाड़े मौसम में गरमा-गरम स्पायसी डिश का लुत्फ उठाते हुए खूब गप्पे मारते. यह खुशनुमा शाम देखने को मिला पटना गोल्फ क्लब में. यहां रविवार को गोल्फ क्लब द्वारा क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया गया. इस मौके पर शहर के कई नामी-गिरामी लोग अपनी फैमिली के साथ मौजूद थे, जिन्होंने विंटर सीजन में इस हॉट पार्टी में भरपूर एंज्वाय किया. जाड़े के इस मौसम को देखते हुए यहां बोन फायर हो रहा था, जहां लोग आग का मजा लेते हुए पार्टी एंज्वाय कर रहे थे. इस कार्निवाल में हर उम्र के लोग मौजूद थे, जहां बच्चे से लेकर बुजुर्ग लोग भी इस शाम को यादगार बनाये. पूरे दिन होती रही मस्तीवैसे, तो यहां पूरे दिन लोगों की मस्ती चलती रही, जिसमें दोपहर में क्लब के कई मेंबर्स ने गेम आयोजित किया था. इसमें कई लोगों ने हाउजी गेम में भाग ले कर भरपूर मस्ती की, लेकिन जैसे-जैसे शाम ढ़लते गयी लोगों की मस्ती बढ़ते गयी. इस विंटर कार्निवाल में कूल 38 स्टॉल लगे थे, जिसमें चाट, चाउमिन, गोलगप्पे के अलावा कई तरह के फूड स्टॉल लगाया गया था. यहां लोग लजीज व्यंजन का भी लुत्फ उठा रहे थे. इस मौके पर ज्यादातर लोगों ने बताया कि ऐसे एंज्वायमेंट साल में कभी-कभी होता है. यहां कई लोग एक दूसरे को क्रिसमस और न्यू इयर का बधाई भी दे रहे थे. वहीं बच्चे बैलून के साथ खेल रहे थे. यहां बच्चों के बीच सांता क्लॉज आकर्षण का केंद्र बना रहा. यहां सांता ने सभी को चॉकलेट दे कर खुश कर दिया.जमी गीतों की महफिल मेरे रंग में रंगने वाली…, मोहे रंग दे गेरुआ…, आज की शाम…जवानी फिर न आये… जैसे कई गीतों की धुन पर लोगों की मस्ती और बढ़ रही थी. क्रिसमस कार्निवाल के दौरान यहां गीतों की महफिल भी सजी थी, जिसमें पूर्णिमा के साथ उनकी टीम ने लोगों कई नये और पुराने फिल्मी गीतों पर अपनी आवाज का जादू बिखेर कर लोगों का दिल जीत लिया. यहां कई लोग अपनी पसंद की गीत भी सुनने की मांग कर रहे थे. इसके अलावा कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों में कुछ गिफ्ट बांटे गये. वहीं बेस्ट स्टॉल, बेस्ट गेम में फर्स्ट, सेकेंड थर्ड चुन कर उन्हें गोल्फ क्लब द्वारा प्राइज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें