निफ्ट और एनआइडी एंट्रेन्स के बदलते पैटर्न पर डिजाइन क्वेस्ट में टारगेट कोर्स की शुरुआतनिफ्ट की आगामी 14 फरवरी को होने वाले एंट्रेन्स टेस्ट के लिए डिजाइन क्वेस्ट 45 दिनों का टारगेट कोर्स शुरू करने जा रहा है. साथ ही एनआइडी एंट्रेन्स के लिए 15 दिनों के क्रैश कोर्स की भी शुरुआत होगी. ऐसे बच्चे, जो तैयारी खुद से या कहीं और से किये हैं, उनके लिए डिजाइन क्वेस्ट टेस्ट सीरीज 2015-16 में भाग लेने का भी मौका दिया जा रहा है. संस्थान में ये कोर्स और टेस्ट सीरीज इस साल बदलने वाले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को ध्यान में रख कर के तैयार किया गया है. इससे बच्चों को ज्यादा मार्क्स और रैंक लाने में मदद मिलेगा. अधिकांश बच्चे इस बार के परीक्षा पैटर्न से अभी तक अवगत नहीं हैं. पांच चयनित जरूरतमंद बच्चों को निफ्ट और एनआइडी के फीस की पूरी रकम संस्थान वहन करेगी. इसके द्वारा बच्चों को डिजाइनर लोगों से जुड़ने का भी अवसर मिलेगा.डिजाइन क्वेस्ट के प्रवक्ता अभिषेक यादव ने बताया कि ये सारी सुविधाएं संस्थान के कृष्णा अपार्टमेंट, बोरिंग रोड में स्थित शाखा के साथ-साथ रांची और दिल्ली के शाखाओं में भी मिलेगी. डिजाइन क्वेस्ट देश की एकमात्र ऐसी संस्था है, जहां सिर्फ निफ्ट और एनआइडी से पढ़े लोग ही बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं. यहीं कारण हैं कि विगत वर्षों में डिजाइन क्वेस्ट से पहले-दूसरे और तीसरे रैंक के साथ कई बच्चे निफ्ट प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. डिजाइन क्वेस्ट के प्रशिक्षक बच्चों को निफ्ट के पहले, दौरान और बाद में हर समय सपोर्ट के लिए उपलब्ध रहते हैं.
BREAKING NEWS
नफ्टि और एनआइडी एंट्रेन्स के बदलते पैटर्न पर डिजाइन क्वेस्ट में टारगेट कोर्स की शुरुआत
निफ्ट और एनआइडी एंट्रेन्स के बदलते पैटर्न पर डिजाइन क्वेस्ट में टारगेट कोर्स की शुरुआतनिफ्ट की आगामी 14 फरवरी को होने वाले एंट्रेन्स टेस्ट के लिए डिजाइन क्वेस्ट 45 दिनों का टारगेट कोर्स शुरू करने जा रहा है. साथ ही एनआइडी एंट्रेन्स के लिए 15 दिनों के क्रैश कोर्स की भी शुरुआत होगी. ऐसे बच्चे, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement