35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार घोसवरी के तारतर से हुई गिरफ्तारीथ्री फिफ्टीन राइफल, दो कट्टा और पंद्रह गोलियां बरामदआठ महीने पहले हुई विभाष यादव की हत्या में नामजद था गिरफ्तार नीतीश यादवप्रतिनिधि, मोकामा घोसवरी थाना के तारतर गांव में रविवार को छापेमारी कर पुलिस ने तीन हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर […]

हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार घोसवरी के तारतर से हुई गिरफ्तारीथ्री फिफ्टीन राइफल, दो कट्टा और पंद्रह गोलियां बरामदआठ महीने पहले हुई विभाष यादव की हत्या में नामजद था गिरफ्तार नीतीश यादवप्रतिनिधि, मोकामा घोसवरी थाना के तारतर गांव में रविवार को छापेमारी कर पुलिस ने तीन हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया़ पुलिस टीम द्वारा घंटों छापेमारी की गयी. पुलिस हालांकि मोकामा के रेफरल अस्पताल से चोरी किये गये पुलिस राइफलों की भी तलाश कर रही थी़ तारतर गांव में मोकामा रेफरल अस्पताल से चोरी किये गये पुलिस राइफलों को छिपाने की बात सामने आ रही थी़ हालांकि, इस दौरान पुलिस ने थ्री फिफ्टीन राइफल, दो कट्टा और पंद्रह गोलियों की बरामदगी की़ पुलिस ने हथियारों के साथ तारतर निवासी नीतीश यादव और उसके सहयोगी रणजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया़ नीतीश यादव पर आठ महीने पहले गांव के ही विभाष यादव की हत्या करने का आरोप लगा था़ इस मामले में नीतीश यादव के साथ उसके पिता केदार यादव को भी नामजद किया गया था़ घटना के बाद नीतीश यादव तारतर में ही रह कर न सिर्फ पीड़ित परिवार को धमकाता था, बल्कि हथियारों का भी प्रदर्शन करता था़ विभाष यादव हत्याकांड के बाद स्थानीय पुलिस जब कुर्की कर लौटी थी, तो उसने गांव में भी गोलीबारी की थी़ विभाष यादव की हत्या महज इसलिए कर दी गयी थी कि उसने केदार यादव और नीतीश यादव के मन मुताबिक शादी करने से इनकार कर दिया था़ आइजी ने भी दिया था गिरफ्तारी का निर्देशविभाष यादव की हत्या के महीनों गुजर जाने के बाद भी नीतीश की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी़ वह भी तब जब नीतीश गांव में ही लगातार रह रहा था़ विभाष यादव के परिजन लगातार दहशत में रहते थे़ घर के एक बेटे को खो चुके विभाष के परिजन अनहोनी की आशंका से डरे -सहमे रहते थे़ पुलिस के यहां कई बार गुहार लगायी गयी थी, लेकिन घोसवरी थाना की पुलिस रुटीन छापेमारी के अलावा कुछ नहीं कर पा रही थी़ विभाष के परिजनों ने पटना के जोनल आइजी कुंदन कृष्णन से भी कार्रवाई की गुहार लगायी थी़ सूत्रों की मानें, तो आइजी ने भी पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया था़ इलाके में रविवार को यह भी चर्चा रही कि आइजी की सक्रियता के कारण ही विभाष यादव हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी हो सकी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें