पटना: सात दिसंबर से राजधानी पटना में लगे 100 वीडियो कैमरे ऑन हो जायेंगे. वरीय आरक्षी अधीक्षक कार्यालय के पीछे बना पटना ट्रैफिक कंट्रोल अत्याधुनिक स्वरूप से लैस हो जायेगा. कंट्रोल रूम में अलग-अलग इलाके की मॉनीटरिंग को लेकर स्क्रीन लगाये गये हैं. इन स्क्रीनों पर ट्रैफिक की स्थिति व अपराध की घटनाओं (मसलन, विस्फोट या अन्य गतिविधियों) की आवाजें भी सुनायी देती रहेंगी. स्मार्ट कैमरे की पकड़ से कोई चौक-चौराहा खाली नहीं रहेगा. ये कैमरे 24 घंटे ऑन रहेंगे.
गांधी सेतु पर वाहनों के नंबर प्लेट तक होंगे मॉनीटर: गांधी सेतु पर आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रत्येक प्रवेश बिंदुओं पर कैमरे लगाये गये हैं. इन कैमरों के माध्यम से गांधी सेतु से गुजरनेवाले प्रत्येक वाहन के नंबर को भी रिकॉर्ड किया जायेगा. यहां से गुजरनेवाले वाहनों द्वारा ओवरटेक या रांग साइड ड्राइविंग को लेकर पूरा ब्योरा उपलब्ध रहेगा.
शहर का डिजिटल नक्शा भी करेगा फ्लैश: पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम में पूरे शहर का डिजिटल नक्शा फ्लैश करेगा. इस नक्शे पर इलाकावार पल-पल की गतिविधियों को मॉनीटर किया जा सकेगा. कंट्रोल रूम में मॉनीटर करनेवाले पुलिसकर्मी व पदाधिकारी चाहें, तो प्रत्येक कैमरे से किसी भी स्थान को जूम करके देख सकते हैं. आम लोगों के साथ अब वैसे पुलिसकर्मी, जो गश्ती के दौरान इधर-उधर वाहन पार्क कर बैठे रहते थे, उनके लोकेशन की भी जानकारी पुलिस मुख्यालय को मिल सकेगी.
धरना-प्रदर्शन व अन्य गतिविधियों पर होगी नजर: अचानक कारगिल चौक पर एकत्र होकर डाकबंगला चौराहा होते हुए आर ब्लॉक की ओर मार्च करनेवाले प्रदर्शन व जुलूस इत्यादि पर भी नजर रखी जा सकेगी. ऐसे में तुरंत पुलिस को एलर्ट करते हुए उनके लिए रास्ते तय किये जा सकेंगे.