27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेला चालक की चाकू मार कर हत्या, तीन हिरासत में

ठेला चालक की चाकू मार कर हत्या, तीन हिरासत में – सोनपुर थाने के दियारे में मिला शव, पीरबहोर पुलिस ने तीनों को पकड़ सोनपुर पुलिस के किया हवाले – शनिवार की रात ठेला चालक के साथ हुई थी मारपीट संवाददाता, पटना नालंदा के अस्थांवा के सहबाजपुर के रहनेवाले ठेला चालक स्वारथ पासवान की चाकू […]

ठेला चालक की चाकू मार कर हत्या, तीन हिरासत में – सोनपुर थाने के दियारे में मिला शव, पीरबहोर पुलिस ने तीनों को पकड़ सोनपुर पुलिस के किया हवाले – शनिवार की रात ठेला चालक के साथ हुई थी मारपीट संवाददाता, पटना नालंदा के अस्थांवा के सहबाजपुर के रहनेवाले ठेला चालक स्वारथ पासवान की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी. यह घटना शनिवार की रात की है और रविवार की सुबह परिजनों द्वारा खोजबीन करने के बाद अंटा घाट के सामने गंगा पार दियारे में शव बरामद किया गया. स्वारथ के सिर पर चाकू के निशान मिले हैं और गला भी दबाया हुआ था. इससे आशंका है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया है. परिजनों ने हत्या के लिए रिक्शा चालक फाड़ा साहनी, ठेला चालक रामप्रवेश साहनी, पेंटर शंभु दास व उसके भाई मिट्ठू पर शक जाहिर किया. पीरबहोर पुलिस ने इनमें से तीन को हिरासत में ले लिया. हालांकि मिट्ठू फिलहाल फरार है. चूंकि हत्या का घटना स्थल सोनपुर थाना इलाके का है, सो पीरबहोर पुलिस ने प्राथमिकी के साथ ही तीनों आरोपितों को सोनपुर पुलिस के हवाले कर दिया. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद कारवाई की गयी.दारू पीने के दौरान हुई थी मारपीट शनिवार की रात स्वारथ पासवान, रिक्शा चालक फाड़ा साहनी, ठेला चालक रामप्रवेश साहनी, पेंटर शंभू दास व उसके भाई मिट्ठू ने एक साथ बैठ कर शराब पी थी. इसी दौरान आपसी विवाद में स्वारथ व मिट्ठू के बीच मारपीट भी हुई. शंभू का कहना है कि इसके बाद वह मिट्ठू को लेकर घर चला आया. उसे हत्या की जानकारी नहीं है. इधर सुबह में जब स्वारथ के परिजन उसे अंटा घाट खोजने के लिए गये तो वह नहीं मिला. स्वारथ अंटा घाट में ही दिन और रात में रहता था और ठेला चलाता था. इसके बाद परिजनों को एक शव के दियारे में होने की जानकारी मिली. इसके बाद वे लोग वहां पहुंचे तो शव की पहचान हुई और पीरबहोर पुलिस को मामले की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें