यारपुर डोमखाना झोंपड़पट्टी में लगी आग, हजारों की संपत्ति राख – चार दमकलें मौके पर पहुंच किया आग पर काबू संवाददाता, पटना भिखारी ठाकुर पुल के पास यारपुर डोमखाना झोंपड़पट्टी में रविवार की अलसुबह 3.20 बजे अचानक आग लग गयी. घटना का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना से झोंपड़पट्टी में अफरातफरी मच गयी और लोगों ने गिरते-पड़ते वहां से भाग कर अपनी जान बचायी. जान की रक्षा करने में तो वे सफल हो गये, लेकिन माल बचाने में असफल रहे. घटना में लगभग दर्जन भर झोंपड़ियां जल गयीं तथा हजारों की संपत्ति राख हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सचिवालय के अग्निशमन पदाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की चार दमकलें मौके पर समय से पहुंच गयीं. इससे अन्य झोंपड़ियां बच गयीं. सभी झोपड़ियां बांस व फूस की बनी हुई थीं, जिसके कारण ठंड के मौसम में आग ने तुरंत ही भयावह रूप ले लिया. इसमें दो लोग आंशिक रूप से घायल हो गये.
यारपुर डोमखाना झोंपड़पट्टी में लगी आग, हजारों की संपत्ति राख
यारपुर डोमखाना झोंपड़पट्टी में लगी आग, हजारों की संपत्ति राख – चार दमकलें मौके पर पहुंच किया आग पर काबू संवाददाता, पटना भिखारी ठाकुर पुल के पास यारपुर डोमखाना झोंपड़पट्टी में रविवार की अलसुबह 3.20 बजे अचानक आग लग गयी. घटना का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना से झोंपड़पट्टी में अफरातफरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement