पहनने के बजाय बाइक में लटका था हेलमेट, भागने के चक्कर में सिपाही को मारी टक्करसंवाददाता, पटना हड़ताली मोड़ पर एक युवक को हेलमेट गाड़ी में लटका कर जाने के क्रम में पुलिस ने पकड़ा, तो वह भागने लगा. इस क्रम में उसने सिपाही यादव लाल साह के पैर में टक्कर मार दी. इससे वह बाइक समेत गिर पड़ा. बाइक पर युवती भी सवार थी और वह भी गिर पड़ी. पुलिस ने जब उससे पूछा कि हेलमेट है, तो पहनते क्यों नहीं हो? इस पर वह माफी मांगने लगा और इसके बाद वहां मौजूद यातायात पुलिस ने 200 रुपये जुर्माना लिया. 100 रुपये बिना हेलमेट के और 100 रुपये क्रॉसिंग पार करने के लिये. बताया जाता है कि विशाल प्रताप पल्सर बाइक से युवती के साथ बोरिंग रोड चौराहे से हड़ताली मोड़ की ओर आ रहा था. उसके पास हेलमेट था, लेकिन वह उसे बाइक की हैंडिल में लटका दिया था. इसी क्रम में वाकया हुआ. युवक बाइक को साइड करने के बजाय क्रॉसिंग पार कर भागने लगा. इससे सिपाही के पैर में चोट लग गयी. फाइन के बाद मामला सलटा. सब डीआइजी साहब देख रहे हैं हड़ताली मोड़ या अन्य चौक-चौराहों पर जब कोई अधिकारी बिना हेलमेट का पकड़ा जाता है, तो वह अपना परिचय देकर पुलिस से जुर्माना नहीं देने के लिए कहता है. लेकिन, यातायात पुलिस भी तेज है, वह बिना जुर्माना लिये नहीं जाने देती है. उस अधिकारी को केवल यह कहती है कि सीसीटीवी कैमरा सामने लगा है और डीआइजी साहब देख रहे हैं. अगर मैं जाने दूंगा, तो फिर मेरी नौकरी भी नहीं बचेगी. रविवार की शाम एक सीबीआइ अफसर बिना हेलमेट के पकड़े गये. उन्होंने अपना परिचय दिया, लेकिन पुलिस ने वही डायलॉग दोहराया और 100 रुपये जुर्माने की राशि वसूल ली.
पहनने के बजाय बाइक में लटका था हेलमेट, भागने के चक्कर में सिपाही को मारी टक्कर
पहनने के बजाय बाइक में लटका था हेलमेट, भागने के चक्कर में सिपाही को मारी टक्करसंवाददाता, पटना हड़ताली मोड़ पर एक युवक को हेलमेट गाड़ी में लटका कर जाने के क्रम में पुलिस ने पकड़ा, तो वह भागने लगा. इस क्रम में उसने सिपाही यादव लाल साह के पैर में टक्कर मार दी. इससे वह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement