27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी कार्यों के लिए डेडलाइन तैयार करें कमिश्नर

पटना : पटना सिटी में आयोजित होनेवाले श्री गोविंद सिंह जी की 350 वीं जयंती की तैयारी सभी अधिकारी पूरी तन्मयता से करें. तैयारी ऐसी हो कि भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में बिहार की उज्ज्वल छवि बने. जयंती से संबंधित सभी कार्यों के लिए डेडलाइन तैयार करें तथा कार्ययोजना बना कर सभी […]

पटना : पटना सिटी में आयोजित होनेवाले श्री गोविंद सिंह जी की 350 वीं जयंती की तैयारी सभी अधिकारी पूरी तन्मयता से करें. तैयारी ऐसी हो कि भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में बिहार की उज्ज्वल छवि बने.
जयंती से संबंधित सभी कार्यों के लिए डेडलाइन तैयार करें तथा कार्ययोजना बना कर सभी कार्यनिर्धारित समय- सीमा में पूरा करें. जयंती से संबंधित सभी काम सितंबर, 2016 तक पूरा कर लें.
यह निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने शनिवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को दिया. आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि आज से ही कार्यक्रम के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी की 350 वीं जयंती को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रशासनिक तौर पर जो भी व्यवस्था पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए की जा रही है, उसमें किसी भी तरह की कमी न हो, यह प्रशासन की प्राथमिकता है.
इसको देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों एवं संबंधित लोगों को इस समारोह को सर्वश्रेष्ठ एवं सुव्यवस्थित बनाने एवं ससमय सभी कार्यों को संपन्न कराने का निर्देश दिया क्योंकि यह समारोह बिहार के सम्मान की बात है. 350 वें गुरु पर्व पर देश–विदेश से लाखों श्रद्धालु पटना आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें