30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर जीवन के लिए कौशल विकास जरूरी : उद्योग मंत्री

बेहतर जीवन के लिए कौशल विकास जरूरी : उद्योग मंत्रीएटीडीसी के नये भवन का उद्घाटन संवाददाता,पटना उद्योग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि बेहतर जीवन के लिए आवश्यक है कि लड़कियों का भी कौशल विकास किया जायेगा. गारमेंट उद्योग में महिलाओं की अधिक रूची भी होती है. अब वह हाउस वाइफ […]

बेहतर जीवन के लिए कौशल विकास जरूरी : उद्योग मंत्रीएटीडीसी के नये भवन का उद्घाटन संवाददाता,पटना उद्योग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि बेहतर जीवन के लिए आवश्यक है कि लड़कियों का भी कौशल विकास किया जायेगा. गारमेंट उद्योग में महिलाओं की अधिक रूची भी होती है. अब वह हाउस वाइफ बनकर नहीं रहना चाहती. इस क्षेत्र में नयी-नयी तकनीकी आने के बाद मशीनों की उपयोगिता भी बढ़ गयी है. यहीं कारण है कि नये डिजाइनदार कपड़े भी बाजार में आ रहे हैं. बिहार अब इस स्थिति से निकल रहा है. सरकार भी यहां के नौजवानों का कौशल विकास कर रही है. कुशल कारीगरों का निर्यात किया जा रहा है. इससे दो-तीन गुनी आय बढ़ रही है. उद्योग मंत्री शनिवार को पाटलिपुत्रा औद्योगिक क्षेत्र में नव निर्मित कौशल विकास केंद्र अपेरल ट्रेनिंग एंड डिजाइनिंग सेंटर (एटीडीसी) का उद्घाटन कर रहे थे. बिहार सरकार की मदद से इस प्रकार के राज्य में 11 सेंटर संचालित किये जा रहे हैं जहां से अभी तक 14 हजार विद्यार्थियों का प्रशिक्षित किया जा चुका है. इस मौके पर एटीडीसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरि कपूर ने बताया कि देश में अपेरल डिजाइन के 65 कॉलेज है जो युवा-युवतियों को प्रशिक्षण दे रहे है. साथ ही एटीडीसी के देश में 23 राज्यों के 125 जिलों में 170 सेंटर संचालित किये जा रहे हैं. इनसे निकलने वाले युवा-युवतियों से उद्योग को काफी लाभ मिल रहा है. इस मौके पर उद्योग विभाक की अपर निदेशक सरिता चौधरी, सीनियर रजिस्ट्रार बी बी ग्रोवर, संयुक्त रजिस्ट्रार नीरा सिंह परिहार, प्राचार्य सह मुक्य राज्य समन्वयक अजनी कुमार मिश्रा, सत्यजीत कुमार, दिनेश कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार कर्ण, कनक लता, प्रीति कुमारी, वीणा कुमारी, राजीव कुमार, पुनीत कुमार व शिल्पी कुमारी सहित सेंटर के प्रशिक्षु विद्यार्थी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें