आरटीपीएस: चार महीने से लंबित शिकायतों पर लगेगा जुर्माना/ फोटो / लीड-डीएम ने एसडीओ को सो मोटो अपील शिकायत शुरू करने का दिया निर्देश संवाददाता, पटनालोक सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत अब चार महीने से लंबित पारिवारिक लाभ के मामले में संबंधित अधिकारी पर जुर्माना लगाया जायेगा. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सभी एसडीओ को यह आदेश जारी किया है. फुलवारीशरीफ के आरटीपीएस काउंटर का हाल देखने के बाद उन्होंने इस संबंध में आदेश जारी किया है. डीएम ने कहा है कि चार महीने से लंबित मामले में एसडीओ तुरंत संज्ञान लेंगे और पारिवारिक लाभ के शिकायतों के लिए जिम्मेवार अधिकारी पर जुर्माना लगायेंगे. एसडीओ को सो मोटो अपीलवाद शुरू करने का निर्देश भी दिया है. आरटीपीएस संबंधित मामले में विवरणी को सही रूप से प्रस्तुत नहीं करने पर आइटी सहायक को कार्यप्रणाली सुधारने के लिए कहा है. डीएम ने किया फुलवारी प्रखंड का औचक निरीक्षण डीएम संजय अग्रवाल ने शनिवार को फुलवारी प्रखंड का निरीक्षण करने के बाद कई निर्देश जारी किया. उन्होंने जब देखा कि प्रखंड में कहीं भी नाम अंकित नहीं है, तो बीडीओ को कहा कि ये क्या है़ आप नाम भी अंकित नहीं करा पा रहे हैं. सभी कार्यालयों के सामने कार्यालय का नाम मोटे अक्षरों में लिखवाएं. प्रखंड परिसर में पीने के पानी की सुविधा भी नहीं है, तीन दिनों में चापाकल लगवाइए. उन्होंने प्रखंड, अंचल, सीडीपीओ ऑफिस के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी प्रखंडस्तरीय कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए मार्च 2016 तक प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण पूरा करने के लिए भी कहा. ऑफिस के सामने अतिक्रमित जमीन खाली कराने के साथ पीएचइडी पानी टंकी और अंचल के आसपास हुए जलजमाव को 24 घंटे के अंदर साफ करने के लिए कहा गया. इसके साथ ही सीडीपीओ के जर्जर कार्यालय को तोड़ने के लिए भी निर्देश दिये गये. गैरहाजिर क्लर्क का वेतन रोका गया प्रखंड में लंबे समय से गायब क्लर्क रजनीकांत का वेतन रोकने और विभागीय कार्रवाई करने तथा कार्य में अक्षम महिला प्रसार पदाधिकारी अनुपमा शर्मा का मेडिकल बोर्ड से जांच कराने का आदेश दिया गया. बताया गया कि पिछले एक साल से वह कोई काम नहीं कर रही है और सिर्फ कार्यालय आती है वेतन पा रही है. पीएचसी के निरीक्षण के दौरान गंदगी और गंदे बेडशीट को साफ कराने के निर्देश दिये.
आरटीपीएस: चार महीने से लंबित शिकायतों पर लगेगा जुर्माना/ फोटो / लीड
आरटीपीएस: चार महीने से लंबित शिकायतों पर लगेगा जुर्माना/ फोटो / लीड-डीएम ने एसडीओ को सो मोटो अपील शिकायत शुरू करने का दिया निर्देश संवाददाता, पटनालोक सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत अब चार महीने से लंबित पारिवारिक लाभ के मामले में संबंधित अधिकारी पर जुर्माना लगाया जायेगा. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सभी एसडीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement