छाेटे बच्चों की खुशी देखते बनीलाइफ रिपाेर्टर पटना किड्जी प्ले स्कूल में शनिवार को क्रिसमस डे और ऑपेन फेट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन कदमकुआं किड्जी स्कूल परिसर में किया गया. नन्हे-मुन्हे बच्चों की मस्ती यहां देखते ही बन रही थी. काफी उत्साहित होकर छोटे-छाेटे बच्चों ने जिंगल बेल्स, अभी तो पार्टी शुरू हुई है… आदि गानों पर नृत्य किया. बच्चों की मस्ती देख सभी पैरेंट्स को अपना बचपन याद आ गया हो. बच्चों के बीच सांता के होने से तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गयी. सांता से चॉकलेट लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे. सब के चेहरे खिल गये. वहीं कार्यक्रम को अौर भी मजेदार बनाने के लिए बच्चों के बीच बहुत सारे गेम्स आयोजित किये गये, जिसमें म्यूजिकल चेयर, चिट गेम, बॉस्केटबॉल आदि हुआ. जिसके दौरान बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए गिफ्ट भी दिया गया. कार्यक्रम में बच्चों की मम्मियों के बीच भी गेम्स आयोजित किये गये.उद्घाटन स्कूल निदेशिका चंदना गुप्ता ने किया. इस मौके पर स्कूल शिक्षिकाएं संजू, कविता, लता एवं पूजा उपस्थित थीं. कार्यक्रम में मौजूद स्कूल शिक्षिकाओं ने मिल कर बच्चों के लिए स्टॉल भी लगाया. छोटे बच्चों के लिए पानीपुरी, मोमोज, चाउमीन आदि का स्टॉल लगाया गया.
BREAKING NEWS
छोटे बच्चों की खुशी देखते बनी
छाेटे बच्चों की खुशी देखते बनीलाइफ रिपाेर्टर पटना किड्जी प्ले स्कूल में शनिवार को क्रिसमस डे और ऑपेन फेट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन कदमकुआं किड्जी स्कूल परिसर में किया गया. नन्हे-मुन्हे बच्चों की मस्ती यहां देखते ही बन रही थी. काफी उत्साहित होकर छोटे-छाेटे बच्चों ने जिंगल बेल्स, अभी तो पार्टी शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement