17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के राष्ट्रपति ने किया सम्मानित एलिट की निकिता को

भारत के राष्ट्रपति ने किया सम्मानित एलिट की निकिता कोराष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने एलिट इंस्टीट्यूट,पटना की छात्रा निकिता को बिहार-राज्य में सामाजिक नेतृत्व और शिक्षा-क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया. निकिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिताजी, मां, दीदी, अपने हाइस्कूल के शिक्षक संजय कुमार के साथ-साथ एलिट इंस्टीट्यूट के […]

भारत के राष्ट्रपति ने किया सम्मानित एलिट की निकिता कोराष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने एलिट इंस्टीट्यूट,पटना की छात्रा निकिता को बिहार-राज्य में सामाजिक नेतृत्व और शिक्षा-क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया. निकिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिताजी, मां, दीदी, अपने हाइस्कूल के शिक्षक संजय कुमार के साथ-साथ एलिट इंस्टीट्यूट के निदेशक अमरदीप झा गौतम की शिक्षा और सफल मार्गदर्शन को दिया है.इस सम्मान-सामारोह के दौरान निकिता की बातचीत सचिव स्तर के अनेक अफसरों से हुई. उन अफसरों ने भी निकिता की नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जागरूकता को सराहा. निकिता का कहना है कि उसकी सोच, शिक्षा और जीवन के अन्य पहलुओं पर अमरदीप झा गौतम का व्यापक प्रभाव पड़ा और ये उसकी प्रेरणा-स्रोत हैं. निकिता राष्ट्रपति से सम्मानित होने के बाद एलिट इंस्टीट्यूट आयी और अमरदीप झा गौतम का आशीर्वाद लिया. श्री गौतम ने निकिता की इस सफलता पर कहा कि निकिता की खुशी और गर्व को मैंने भी हृदय से महसुस किया. उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि एक शिक्षक के रूप में मुझे निकिता पर गर्व है. उन्होंने निकिता की सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा लेने को कहा.सामाजिक नेतृत्व और शिक्षा के लिए राष्ट्रपति से सम्मानित होने के पूर्व निकिता को कई कठिन चुनौतियों और प्रतियोगिता से गुजरना पड़ा. अंतिम रूप से चयन के पहले उसे बिहार के अन्य चार प्रतिभागियों की चुनौती को पार किया तब जा कर उसे बिहार से चयनित किया गया.निकिता एलिट इंस्टिच्यूट में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है और मेडिकल प्रवेश-परीक्षा की तैयारी कर रही है. गौरतलब हो कि एलिट के संस्थापक- निदेशक अमरदीप झा गौतम शिक्षा-क्षेत्र के साथ-साथ अपनी सामाजिक गतिविधियों और बालिका-शिक्षा और मेधावी छात्रों के लिये बहुत-सारी योजनायें चलाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें