अपराधियों को जल्द दबोचने के लिए बनेगा खास वर्क प्लान- अपराध नियंत्रित करने के लिए एडीजी की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक- स्पीडी ट्रायल, संगठित अपराध और हेलीकॉप्टर समेत अन्य सामानों की खरीद पर हुई चर्चासंवाददाता, पटनाराज्य की पुलिस को सशक्त और सक्षम बनाने के लिए पुलिस महकमे में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें अपराधियों को जल्द दबोचने के लिए एक ठोस वर्क प्लान जल्द तैयार करने पर गहन चर्चा हुई. खासकर हाल के दिनों में हुए तमाम बड़े अपराधों में शामिल अपराधियों को बेनकाब करने पर खासतौर से विचार किया गया. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक राज की अध्यक्षता में गठित आंतरिक कमेटी की यह बैठक हुई. इसमें स्पीडी ट्रायल तेज करने पर जोर दिया गया, खासकर संगठित अपराधों में पकड़े गये अपराधियों के खिलाफ सभी मामलों में इसकी गति तेज करने पर गंभीरता से विचार किया गया. अपराध को नियंत्रित करने के लिए स्पीडी ट्रायल पर खासतौर से जोर देने की बात कही गयी. हाल के समय में जितने भी बड़े और चर्चित अपराध हुए हैं, उनका प्राथमिकता के हिसाब से स्पीडी ट्रायल करने के लिए सभी जिलों को जल्द ही निर्देश दिये जायेंगे. हाल के दिनों में हुए सभी तरह के संगठित अपराध पर भी गंभीरता से चर्चा की गयी. किन-किन अपराधों के अनुसंधान में अभी तक क्या प्रगति हुई है, इस पर सभी जिलों से प्रगति रिपोर्ट मांगी गयी है. हाल में हुई बैंक डकैती, मूर्ति चोरी, छिनैती, डकैती, चोरी समेत ऐसे तमाम संगठित अपराधों में शामिल सभी अपराधियों को पकड़ने के लिए खासतौर से अभियान चलाने और जिलों में तलाशी अभियान तेज करने की बात कही गयी. संगठित अपराध में शामिल तमाम अपराधियों के नेक्सस को तोड़ने के लिए कार्ययोजना तैयार कर काम करने की बात कही गयी. हेलीकॉप्टर खरीद पर हुई चर्चाइस बैठक में बिहार पुलिस के लिए तमाम आधुनिक हथियारों के साथ-साथ हेलीकॉप्टर खरीदने पर भी चर्चा हुई. हालांकि बिहार पुलिस इससे पहले भी हेलीकॉप्टर खरीदने की कवायद कर चुकी है. परंतु यह मामला किसी न किसी कारण से अटकता आ रहा है. इस बार इसके लिए गठित कमेटी ने इसे खरीदने पर खासतौर से चर्चा की. इसके लिए जल्द ही एक एक्सपर्ट कमेटी बनाने पर भी विचार किया गया. इस एक्सपर्ट कमेटी में वायुयान के जानकारों को भी रखने पर विचार किया गया. इसके लिए जल्द ही एक कार्ययोजना तैयार की जायेगी. इस बैठक में आइजी पंकज दराद, आइजी (एसटीएफ) सुशील खोपड़े समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
अपराधियों को जल्द दबोचने के लिए बनेगा खास वर्क प्लान
अपराधियों को जल्द दबोचने के लिए बनेगा खास वर्क प्लान- अपराध नियंत्रित करने के लिए एडीजी की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक- स्पीडी ट्रायल, संगठित अपराध और हेलीकॉप्टर समेत अन्य सामानों की खरीद पर हुई चर्चासंवाददाता, पटनाराज्य की पुलिस को सशक्त और सक्षम बनाने के लिए पुलिस महकमे में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement