28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी के शेक्सपीयर की मनायी गयी जयंती

भोजपुरी के शेक्सपीयर की मनायी गयी जयंतीलोककला अकादमी ने मनायी गयी जयंतीसमारोह में मौजूद रहे कई गणमान्य लोगलाइफ रिपोर्टर पटनाबिहार लोककला अकादमी द्वारा भोजपुरी लोक साहित्य के भारतेंदु और शेक्सपीयर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर की जयंती सह भिखारी ठाकुर सम्मान 2015 का आयोजन किया गया. सेंट स्टीफेंस स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में […]

भोजपुरी के शेक्सपीयर की मनायी गयी जयंतीलोककला अकादमी ने मनायी गयी जयंतीसमारोह में मौजूद रहे कई गणमान्य लोगलाइफ रिपोर्टर पटनाबिहार लोककला अकादमी द्वारा भोजपुरी लोक साहित्य के भारतेंदु और शेक्सपीयर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर की जयंती सह भिखारी ठाकुर सम्मान 2015 का आयोजन किया गया. सेंट स्टीफेंस स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार ललितकला अकादमी के अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि अकादमी समाज के अंतिम पंक्ति के कलाकारों को संगठित कर उन्हें कलाक्षेत्र की मुख्यधारा से जोड़ कर उन्हें सम्मानित कलाकार का दर्जा प्रदान करने के लिए संकल्पित है. हमारी संस्कृति हमारी पहचान है. इस मौके पर चीफ गेस्ट चाक्षुष कला के जानकार वरीय चित्रकार प्रोफेसर श्याम शर्मा ने वरिष्ठ रंगकर्मी निलेश मिश्र काे लोक नाट्य मंचन के विशिष्ट अवदान के लिए लोकनाट्य संवर्ग में भिखारी ठाकुर सम्मान 2015 दिया. वहीं लोक गायन संवर्ग में भिखारी ठाकुर रचित लोकगीतों के गायन के लिए लोक गायन संवर्ग में 2015 का भिखारी ठाकुर सम्मान लोक गायिका रेखा सिन्हा को दिया गया. यह सम्मान मुख्य अतिथि डॉक्टर शांति जैन ने दी. समारोह में बिहार लोक कला अकादमी के संरक्षक लोकनृत्याचार्य विश्व बंधु, सचिव डॉक्टर ओमप्रकाश नारायण समेत कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया. आयोजन में मार्कंडेय पांडे, आदित्य गुंजन, विपुल कुमार व विपिन कुमार ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. संचालन श्रीमती आरती श्रीवास्तव, श्रीमती पुनम सिन्हा, आरती कुमाी व रेनु कुमारी ने किया वहीं अकादमी के संयोजक अमरेंद्र प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें