जब श्री राम पहली बार ससुराल में भोजन करते है ..संवाददाता, पटना जब श्रीराम अपने ससुराल में पहली बार भोजन करते है. यह दृश्य इतना मनमोहक था कि मानो भगवान खुद धरती पर आ गये हो. इस उपलक्ष्य में गुरुवार को कलेबा की झांकी प्रस्तुत की गयी, जिसमें भगवान के भोग का दृश्य सबसे मार्मिक रहा और भक्त टकटकी लगाकर देखते रहे. यह मनमोहक दृश्य महावीर मंदिर में आयोजित श्री सीताराम विवाहोत्सव का भव्य आयोजन के दौरान का था. राम-सीता विवाह कार्यक्रम के दूसरे दिन बीच-बीच में लोक शैली में राजा जनकजी के दरबार के हास्य भरे माहौल का भी चित्रण इन कुशल कलाकारों ने किया. इस कलेबा के साथ मर्यादा एवं विदाई की भी झांकी प्रस्तुत की गयी. विदाई के दृश्य के समय सभी दर्शको की आंखें नम हो चली. श्री सीताराम विवाह कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवाली यह कलाकार मंडली मिथिला की पारंपरिक शैली में विवाह के कार्यक्रम प्रस्तुत करती है. गीत एवं नृत्य से भरे इस कार्यक्रम में भक्ति, उल्लास एवं संगीत का समिश्रण देखने लायक था. दोनों दिन महावीर मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ रही.
BREAKING NEWS
जब श्री राम पहली बार ससुराल में भोजन करते है ..
जब श्री राम पहली बार ससुराल में भोजन करते है ..संवाददाता, पटना जब श्रीराम अपने ससुराल में पहली बार भोजन करते है. यह दृश्य इतना मनमोहक था कि मानो भगवान खुद धरती पर आ गये हो. इस उपलक्ष्य में गुरुवार को कलेबा की झांकी प्रस्तुत की गयी, जिसमें भगवान के भोग का दृश्य सबसे मार्मिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement