28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर आयुक्त ने पत्र लिख दिया मेयर को जवाब

नगर आयुक्त ने पत्र लिख दिया मेयर को जवाब- मेयर ने पत्र लिख वित्तीय अनियमितता की जतायी थी आशंकासंवाददाता, पटना मेयर के पत्र का जवाब नगर आयुक्त ने पत्र लिख कर दिया है. उन्होंने पत्र में वित्तीय अनियमितता को लेकर उठाये गये सवाल पर कहा कि पूर्व में नगर निगम में भुगतान की प्रक्रिया काफी […]

नगर आयुक्त ने पत्र लिख दिया मेयर को जवाब- मेयर ने पत्र लिख वित्तीय अनियमितता की जतायी थी आशंकासंवाददाता, पटना मेयर के पत्र का जवाब नगर आयुक्त ने पत्र लिख कर दिया है. उन्होंने पत्र में वित्तीय अनियमितता को लेकर उठाये गये सवाल पर कहा कि पूर्व में नगर निगम में भुगतान की प्रक्रिया काफी जटिल थी और भुगतान को लेकर बार-बार संवेदकों व अन्य लाभुकों को सत्यापन के नाम पर परेशान किया जा रहा था. इससे निगम की छवि खराब हुआ था और कोई संवेदन निगम में कार्य नहीं करना चाह रहा था. इससे भुगतान की प्रक्रिया में चेक सिस्टम को खत्म किया और आरटीजीएस से भुगतान प्रक्रिया शुरू की गयी. इतना ही नहीं, भुगतान को लेकर शाखा से सत्यापन किया जाता है और भुगतान करने का आदेश लेखा शाखा को दिया जाता है. अब स्थिति यह है कि नियमित भुगतान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हालांकि भुगतान प्रक्रिया में बदलाव से कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है. मालूम हो कि मेयर अफजल इमाम ने 15 दिसंबर को नगर आयुक्त को पत्र लिखा था, जिसमें कहा था कि लेखा शाखा के सत्यापन के बिना ही भुगतान किया जा रहा है. इससे वित्तीय अनियमितता की आशंका है. खासकर विधि शाखा में पैनल अधिवक्ताओं के बिल के भुगतान में देखा जा रहा है. पैनल अधिवक्ताओं को लाख-लाख रुपये का भुगतान किया जा रहा है और निगम हित में फैसला भी नहीं आ रहा है. इसके साथ ही मेयर ने पिछले एक वर्ष में केस में आये फैसले और भुगतान के ब्योरे की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें