पर्यटन निगम में सारे काम करा देंगे बंद पर्यटन निगम कर्मियों ने दी चेतावनी संवाददाता, पटना पर्यटन निगम के होटलों, राजगीर रोपवे, फ्लोटिंग रेस्टूरेंट एवं अन्य महत्वपूर्ण इकाईयों को निजी हाथों में देने की तैयारी पर कर्मियों ने दूसरे दिन गुरूवार को भी कार्य बहिष्कार जारी रखा. कर्मियों ने कोई भी काम नहीं किया. इधर, कर्मचारी संघ ने कार्यकारिणाी समिति की बैठक बुलायी. बैठक में निर्णय लिया कि अगर अविलंब प्रकाशित निविदा को रोका नहीं गया, तो कर्मी बाध्य होकर सारी सेवाएं पूरी तरह से ठप करा देंगे. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ के महामंत्री सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में निगम प्रबंधन ने जितने भी होटलों को निजी हाथों में दिया, उसकी राशि भी निजी मालिकों द्वारा जमा नहीं किया जा रहा है. संघ के प्रतिनिधि द्वारा निगम के प्रबंध निदेशक को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए उक्त कार्रवाई को रद्द करने एवं अविलंब बहाली की प्रक्रिया को रोकने के लिए निवेदन किया गया. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो निगम कर्मी बाध्य होकर काम का बहिष्कार जारी रखेंगे. इसकी सारी जवाबदेही निगम प्रबंधन की होगी.
पर्यटन निगम में सारे काम करा देंगे बंद
पर्यटन निगम में सारे काम करा देंगे बंद पर्यटन निगम कर्मियों ने दी चेतावनी संवाददाता, पटना पर्यटन निगम के होटलों, राजगीर रोपवे, फ्लोटिंग रेस्टूरेंट एवं अन्य महत्वपूर्ण इकाईयों को निजी हाथों में देने की तैयारी पर कर्मियों ने दूसरे दिन गुरूवार को भी कार्य बहिष्कार जारी रखा. कर्मियों ने कोई भी काम नहीं किया. इधर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement