36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरिया थानाध्यक्ष पर हमला करनेवाले नक्सली ने किया सरेंडर

डुमरिया थानाध्यक्ष पर हमला करनेवाले नक्सली ने किया सरेंडरभाकपा-माओवादी संगठन का एरिया कमांडर था रेखा यादव उर्फ शिवाजी नक्सली के खिलाफ डुमरिया थाने में 12 व भदवर थाने में दो मामले दर्ज वरीय संवाददाता, गयावर्ष 2006 में डुमरिया थानाध्यक्ष पर जानलेवा हमला करनेवाला भाकपा-माओवादी नक्सली संगठन का एरिया कमांडर रेखा यादव उर्फ शिवाजी ने गुरुवार […]

डुमरिया थानाध्यक्ष पर हमला करनेवाले नक्सली ने किया सरेंडरभाकपा-माओवादी संगठन का एरिया कमांडर था रेखा यादव उर्फ शिवाजी नक्सली के खिलाफ डुमरिया थाने में 12 व भदवर थाने में दो मामले दर्ज वरीय संवाददाता, गयावर्ष 2006 में डुमरिया थानाध्यक्ष पर जानलेवा हमला करनेवाला भाकपा-माओवादी नक्सली संगठन का एरिया कमांडर रेखा यादव उर्फ शिवाजी ने गुरुवार को एसएसपी गरिमा मलिक के सामने सरेंडर कर दिया. एसएसपी, एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार चौधरी, एसएसबी व कोबरा के अधिकारियों ने नक्सली को शाल व पुष्पगुच्छ देेकर स्वागत किया. गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र के हड़ही गांव के रहनेवाले रेखा यादव के विरुद्ध डुमरिया थाने में 12 व भदवर थाने में दो मामले दर्ज हैं. गुरुवार की शाम अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी ने बताया कि समाज की मुख्यधारा से भटक कर माओवादी संगठन का दामन थामनेवाले लोगों व उनके परिजनों को ऑपरेशन ‘विश्वास’ के तहत सरकार की सरेंडर नीति से अवगत कराया जा रहा है. यह प्रयास काफी सार्थक साबित हो रहा है. अब तक माओवादी संगठन के जुड़े कई लोग पुलिस के सामने सरेंडर कर चुके हैं. एरिया कमांडर रेखा यादव ने भी सरेंडर कर एक नया जीवन जीने का सोचा है. उसे सरेंडर नीति के तहत दी जानेवाली हर प्रकार की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. एसएसपी ने बताया कि रेखा यादव झारखंड की सीमावर्ती इलाकों के अलावा गया जिले के डुमरिया, छकरबंधा, बांकेबाजार, इमामगंज व कोठी थाना इलाके में काफी समय से सक्रिय था. इसके विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं. 2005 में थामा था भाकपा माओवादी संगठन का दामन नक्सली रेखा यादव ने बताया कि बेरोजगारी के कारण 2005 में भाकपा-माओवादी संगठन का दामन थाम लिया था. उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया, लेकिन, अब पुरानी बातों का याद नहीं करना चाहता. नया जीवन शुरू करने की चाहत है. कोशिश होगी कि तीन बच्चों का भविष्य बेहतर हो. रेखा यादव ने बताया कि उन्हें किसी से कोई खतरा नहीं है. अपनी व परिजनों की मरजी से पुलिस के सामने सरेंडर किया है. अगर भविष्य में उन्हें माओवादी संगठन से जुड़े साथी मिले, तो वह उन्हें भी सरेंडर करने के लिए प्रेरित करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें