दनियावां चोर समझ ग्रामीणों ने किया हमला एसआइ समेत चार पुलिसवाले घायल अल्ट्राटेक से चोरी हुई सीमेंट और छड़ को बरामद करने गयी थी पुलिस दनियावां. मंगलवार की रात अल्ट्राटेक में सीमेंट, छड़ आदि की चोरी हो गयी थीं. चोरी गये सामानों को चौकिया हुडारी गांव में होने की सूचना पर बुधवार की रात छापेमारी करने गयी शाहजहांपुर पुलिस पर ग्रामीणों ने चोर- चोर हल्ला कर हमला बोल दिया. ग्रामीणों के हमले में अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षक समेत चार पुलिसवाले घायल हो गये. इस संबंध में बताया जाता है कि पटना जिला के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र और नालंदा जिला के कराय परसुराय थाना क्षेत्र में स्थित नवनिर्मित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्टरी से मंगलवार की रात चोरी हुई सीमेंट ,छड़ और कई सामानों की चोरी की प्राथमिकी फैक्टरी के एचआर प्रबंधक पीके मैथी ने शाहजहांपुर थाने में बुधवार को दर्ज करायी थी. इसी आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर शाहजहांपुर थाने के अवर निरीक्षक प्रभात रंजन ,सहायक अवर निरीक्षक विजय सिंह, सिपाही अरविंद कुमार, रवींद्र प्रसाद आदि हुडारी गांव में बुधवार की रात छापेमारी की. छापेमारी में संजय केवट और राजेंद्र केवट के घरों से चोरी का सीमेंट था. अचानक पुलिस को देख संजय ने चोर-चोर हल्ला कर दिया और ग्रामीणों ने पुलिस पर चोर समझ कर हमला कर दिया . इस हमले में एसआइ प्रभात रंजन का हाथ टूट गया और एएसआइ विजय सिंह समेत पुलिस के चार जवान घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही नालंदा जिला के कराय परसुराय और दनियावां थानाें की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस ने संजय केवट के घर से बारह बोरा चोरी का सीमेंट और राजेंद्र केवट के घर से दस बोरा सीमेंट बरामद किया . ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला कि पुलिस ने चोरी गयी सीमेंट के लिए छापेमारी की है, तो सभी गांव छोड़ कर भाग गये और चोरी की गयी सभी सामानों को गांव से बाहर फेंक दिया. इधर, पुलिस ने राजेंद्र केवट और राजेश केवट को गिरफ्तार कर लिया है. घायल सभी पुलिस जवानों का दनियावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. वहीं, गिरफ्तार राजेश केवट का कहना था की हम लोगों ने सीमेंट दो सौ रुपये प्रति बोरा कंपनी के गार्ड से खरीदी है़ पुलिस इस चोरी में कंपनी के गार्ड का भी मिलीभगत मान कर हुडारी गांव के उन्नीस लोगों के नामजद करते हुए मामला दर्ज किया है.
BREAKING NEWS
दनियावां चोर समझ ग्रामीणों ने किया हमला एसआइ समेत चार पुलिसवाले घायल
दनियावां चोर समझ ग्रामीणों ने किया हमला एसआइ समेत चार पुलिसवाले घायल अल्ट्राटेक से चोरी हुई सीमेंट और छड़ को बरामद करने गयी थी पुलिस दनियावां. मंगलवार की रात अल्ट्राटेक में सीमेंट, छड़ आदि की चोरी हो गयी थीं. चोरी गये सामानों को चौकिया हुडारी गांव में होने की सूचना पर बुधवार की रात छापेमारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement